राजस्थान के 14 जिलों में बारिश की संभावना, गर्मी ने भी तोड़ा 10 साल का रिकार्ड
राजस्थान में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। गर्मी ने पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि राजस्थान के 14 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा तेज आंधी चलने की भी आशंका जताई जा रही है। बुधवार को भी 22 जिलों में लू का प्रकाेप जारी रहा। कुछ जिलों में लू के जारी रहने की भी संभावना है।
देश में राजस्थान का तापमान सबसे अधिक रहता है। इस समय राजधानी जयपुर में ही तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर गया है। इसके अलावा जैसलमेल, चितोड़गढ़, समेत कई जिलों में तेज गर्मी के साथ लू चल रही हैं। बाड़मेर की बात करें तो बाड़मेर में तापमान ने अपना 10 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है। आज भी लगभग दो जिलों में लू के लिए आरेंज अलर्ट तथा 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो भरतपुर, बीकानेर, जयपुर के कुछ हिस्सों समेत राजस्थान के 14 जिलों में बादल छाने के साथ आंधी चलेगी। इसके अलावा कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है। यह मौसम 11 अप्रैल तक जारी रहेगा, उसके बाद फिर से तेज गर्मी का एहसास होगा। लोगों को यह गर्मी झुलसा रही है।
बाड़मेर में सबसे अधिक तापमान
यदि राजस्थान के बाड़मेर की बात करें तो बाड़मेर राजस्थान का सबसे गर्म जिला का रिकार्ड बना चुका है। यहां पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक रह चुका है। इस तापमान में पिछले 10 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। वहीं राजस्थान के अधिकांश शहरों में पिछले 24 घंटों में आसमान साफ रहा और तेज धूप के कारण लोग परेशान रहे। पश्चिमी राजस्थान में तेज धूप और लू चलने के कारण यहां पहली बार इस सीजन में तापमान 46 डिग्री के पार चला गया। वही जैसलमेर के तापमान की बात करें तो यह 45 डिग्री रिकार्ड दर्ज किया गया।
सीकर में कुछ राहत
यदि हम सीकर की बात करें तो यहां गर्मी से कुछ राहत मिली है। चुरू-बीकानेर बॉर्डर के आसपास मंगलवार शाम को मौसम बदल गया। सीकर में शाम को हल्की बारिश हुई और तेज आंधी चली। वहीं रातों के गर्म रहने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो औसतन न्यूनतम तापमान से 4.3 डिग्री ऊपर था। बाड़मेर में रात में जितनी गर्मी थी, उतनी गर्मी माउंट आबू में दोपहर को थी। माउंट आबू के तापमान की बात करें तो दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।