Movie prime

Rajasthan: जयपुर से टोंक तक बस के किराए में ₹10 की बढ़ोतरी, इन रुटों पर भी किराए में उछाल, देखें

 

Rajasthan: राजस्थान रोडवेज के द्वारा 6 अगस्त से बसों की किराए में 20% तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। बेसन के किराए में बढ़ोतरी होने के बाद अब रोडवेज बसों में सफर करना बेहद महंगा हो गया है।

 एक तरफ बस के किराए में बढ़ोतरी हुआ है वहीं यात्रियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। यात्रियों ने महंगाई के स्टोर में किराया बढ़ाना अनुचित बताया है और सबसे बड़ी बात है कि यह बढ़ोतरी बिना प्रचार प्रसार के लागू की गई है जिसकी वजह से यात्रियों में नाराजगी और बहस देखने को मिल रही है।

रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, साधारण बसों में 95 पैसे प्रति किलोमीटर, एक्सप्रेस और मेल बसों में 1 रुपए प्रति किलोमीटर, सेमी डीलक्स में 1.10 रुपए, डीलक्स बसों में 1.70 रुपए और एसी व सुपर लग्जरी बसों में 2.50 रुपए प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी को कंप्यूटर सिस्टम और टिकट मशीनों में अपडेट कर लागू किया गया है।

नए आदेशों के तहत न्यूनतम 5 किलोमीटर के लिए वयस्क यात्री से 5 रुपए और बच्चों से 2.50 रुपए किराया तय किया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त चार्ज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।