Movie prime

IRCTC की नई टूर स्कीम : जयपुर से दक्षिणी भारत और हैदराबाद के लिए हवाई और ट्रेन यात्राओं से विशेष टूर पैकेज शुरू

 

आईआरसीटीसी (IRCTC)अब जयपुर से हैदराबाद (रामोजी फिल्म सिटी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग) के लिए हवाई यात्रा और दक्षिण भारत दर्शन के लिए विशेष टूर पैकेज शुरू कर रही है।

हवाई यात्रा पैकेजः (. Air Travel Package) हैदराबाद एयर टूर (2) रात/3 दिन)

यात्रा तिथिः 13 सितंबर, 27 नवंबर, 19 दिसंबर

प्रमुख स्थलः रामोजी फिल्म सिटी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व चारमीनार। (Ramoji Film City, Mallikarjuna Jyotirlinga and Charminar)

किरायाः 25,600 रुपए प्रति यात्री।

सुविधाएंः एयर टिकट, होटल स्टे, भोजन व लोकल ट्रांसपोर्ट।

दक्षिण भारत दर्शन (8 दिन)

यात्रा तिथिः 3 सितंबर, 24 अक्टूबर

प्रमुख स्थलः मदुरई, रामेश्वरम,
कन्याकुमारी, मुन्नार व कोच्चि ।

किरायाः 60,300 रुपए प्रति यात्री।

बुकिंगः www.irctctourism. com व बनीपार्क स्थित रीजनल ऑफिस।

संपर्कः 8595930996, 9001094705

भारत गौरव स्पेशल ट्रेनः 4 अक्टूबर से

यात्रा मार्गः उदयपुर, जयपुर, अयोध्या, काशी, गया, पुरी, कोलकाता व गंगासागर।

यात्रा अवधिः 12 दिन (4 से 15 अक्टूबर)

किरायाः इकोनॉमी (नॉन एसी): 24,560 रुपए।

स्टैंडर्ड (एसी): 34,500 रुपए। सुविधाएंः ठहराव, भोजन, ट्रांसपोर्ट व इंश्योरेंस ।