IPL स्टार यश दयाल की बढ़ी मुश्किलें, इस केस में जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं क्रिकेटर
Aug 6, 2025, 15:57 IST
Rajasthan News: आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। राजस्थान हाई कोर्ट ने उन्हें बड़ा झटका दिया है। नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में जयपुर के जस्टिस सुदेश बंसल के एकल पीठ ने यश दयाल की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई रोकने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है।
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मामला नाबालिक से संबंधित है इसलिए इस पर स्टे देना उचित नहीं है। अदालत के द्वारा पुलिस को केस डायरी पेश करने के लिए कहा गया है। 22 अगस्त 2025 को अगली सुनवाई होने वाली है।
यश दयाल ने दी ये सफाई
आपको बता दे कि यश दयाल ने अपनी अपराधी की याचिका के जरिए गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की थी जिसको अदालत ने रद्द कर दिया है। इस दौरान उनके वकील ने कहा कि यश दयाल को एक गिरोह के द्वारा फसाया जा रहा है और उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है।
उन्होंने अदालत को बताया कि गाजियाबाद में भी यश दयाल के खिलाफ एक लड़की ने रेप का मामला दर्ज कराया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। हालांकि, इसके मात्र सात दिन बाद जयपुर में एक अन्य लड़की ने यश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वकील ने इसे साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि यह गिरोह यश की छवि खराब करने और आर्थिक लाभ लेने के लिए सक्रिय है।