Movie prime

जरूरी खबर! सितंबर के महीने में जयपुर से करनी है यात्रा तो देख ले कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, वरना बढ़ेगी परेशानी 

 
Jaipur cancel train list:  आपको अगर जयपुर से यात्रा करना है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल खातीपुरा स्टेशन पर सितंबर में ट्रेनों की आवाजाही बेहद कम हो जाएगी। खातीपुरा फेज द्वितीय चरण कार्य का तकनीकी कार्य रेलवे के द्वारा शुरू किया जाएगा जिससे यातायात सितंबर के महीने में प्रभावित रहेगा।
जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि​ किरण ने बताया कि तकनीकी कार्य के दौरान दो ट्रेनें रद्द रहेंगी वहीं 4 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं इसलिए जरूरी है कि सफर से पहले एक बार आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख ले वरना परेशानी बढ़ सकती है।
आंशिक रद्द ट्रेने 
Train no.51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा 14 सितंबर को खातीपुरा स्टेशन तक संचालित होगी ।
Train no. 51974, जयपुर-मथुरा रेलसेवा का 14 सितंबर को जयपुर की जगह खातीपुरा स्टेशन से संचालन होगा।
Train no. 12195, आगरा फोर्ट-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को बांदीकुई तक ही संचालन। रेलसेवा बांदीकुई-अजमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Train no. 12196, अजमेर- आगरा फोर्ट रेलसेवा 14 सितंबर को अजमेर की बजाय बांदीकुई से संचालित होगी।
ये ट्रेने रहेंगी रद्द
गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को रद्द
गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा 14 सितंबर को रद्द
इन ट्रेनों का डायवर्ट रूट
गाड़ी संख्या 14322, भुज-बरेली रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12015, नई दिल्ली-अजमेर रेलसेवा 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 20964, वाराणसी-साबरमती रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 14 सितंबर को परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 14853, वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।
गाड़ी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा 13 सितंबर को परिवर्तित मार्ग आगरा कैंट-बयाना-सवाईमाधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी।