Movie prime

पति ने दिन रात मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, सरकारी टीचर बनते ही पत्नी ने पति को पहचानने से किया इंकार

 

Rajasthan news:  राजस्थान के भरतपुर जिले से एक अनोखी घटना सामने आ रही है। भरतपुर के भुसावर इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तो के मायने ही बदल दिए हैं। भुसावर के सलेमपुर खुर्द गांव में रहने वाले अनूप कुमार जाटव एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।

 14 नवंबर 2021 को उनकी शादी नगला हवेली की पंकज कुमारी से हुई। शादी बेहद साधारण तरीके से हुई थी और इसमें कोई दहेज नहीं लिया गया। शादी के बाद अनूप एक अच्छा पति बनकर पत्नी के सपनों के लिए रात दिन मजदूरी करने लगा।

 अनूप ने बताया कि वह रात दिन मजदूरी कर अपनी पत्नी के पढ़ाई लिखाई में मदद करता था। अनूप ने भरतपुर शहर के सूरजपोल इलाके में एक किराए का मकान भी लिया ताकि उसकी पत्नी कोचिंग में पढ़ाई कर सके। पैसों की कमी होने के बाद भी उसने अपनी पत्नी को बीएसटीसी करवाया और टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी कराई।

 अनूप ने बताया की पत्नी ने वादा किया था कि टीचर बनने के बाद वह परिवार का देखरेख करेगी और सुखी दांपत्य जीवन बिताएंगे। साल 2023 में पंकज कुमार की सरकारी टीचर बन गई इसके बाद उसके तेवर ही बदल गए। 2 मई 2025 से उसने पंकज के साथ रहने से मना कर दिया और आर्थिक मदद भी नहीं देना चाहती था।

 यहां तक की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उसने खुद को अनमैरिड बताया। उसने बताया कि अनूप ने बचपन में उससे शादी की थी लेकिन बाद में अनूप उसकी खबर भी नहीं लेता था और टीचर बनने के बाद उसके पीछे पड़ गया। एक बार फिर से यह घटना सुर्खियों में बना हुआ है।