Movie prime

राजस्थान के 22 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं, देखिए वेदर अपडेट 

 

Rajasthan weather alert:  राजस्थान में होने वाली बारिश की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है।मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। राज्य में झमाझम बारिश होती रहेगी। लगातार होने वाली बारिश की वजह से राज्य में जगह-जगह पानी भर गया है।

 जयपुर जैसलमेर सवाई माधोपुर सहित कई जिलों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश की वजह से अब त्राहिमाम मचा हुआ है। सवाई माधोपुर में लगातार होने वाली बारिश की वजह से अब परेशानियां भी बढ़ने लगी है।

स्कूलों में अवकाश

बारिश की संभावना को देखते हुए 15 जिलों के सरकारी, निजी और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। बारां जिले में दो अगस्त तक, कोटा में 1 अगस्त तक , अजमेर और उदयपुर में 30- 31 जुलाई और भीलवाड़ा में बुधवार का अवकाश घोषित किया गया है।

बीते 24 घंटों में भारी बारिश

बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में 1 से 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई। भारी बारिश के कारण लगातार बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। नदी-नाले उफान पर बहने से कई छोटे गांवों और कस्बों का संपर्क टूट गया।

6 जिलों में रेड अलर्ट जारी

मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को 6 जिलों (कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 31 जुलाई को भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, ब्यावर, डीडवाना - कुचामन, नागौर और टोंक में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने तथा बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।