माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत होने वाली 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल मंगलवार को घोषित कर दिया है। अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 नवंबर से 1 दिसंबर तक होगी। शिक्षा निदेशालय ने टाइम टेबल के साथ गाइडलाइन भी जारी कर दी है।
वहीं कम विद्यार्थियों की संख्या वाले चुनिंदा विषयों का लिखित एग्जाम और प्रेक्टिकल एग्जाम स्कूल खुद के स्तर पर समय सारिणी में
उपलब्ध अंतराल दिवसों में करवा सकेंगे। अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी।
पहली पारी में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित होगी। जबकि दूसरी पारी में परीक्षा दोपहर 1.15 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। 9वीं कक्षा के सभी पेपर पहली पारी में आयोजित किए जाएंगे। 10वीं कक्षा की परीक्षा दूसरी पारी में आयोजित होगी। जबकि 11वीं व 12वीं की परीक्षा विषय वार दोनों पारियों में आयोजित होगी।


