Movie prime

बड़ी खुशखबरी! राजस्थान के इस शहर से जगन्नाथ पुरी के लिए चलेगी सीधी ट्रेन, यहां देखें रूट और टाइमिंग

 

Rajasthan news : भगवान जगन्नाथ का दर्शन करने की इच्छा रखने वाले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। राजस्थान के श्रीगंगानगर से जगन्नाथपुरी के लिए सीधी ट्रेन चलेगी। रेलवे के इस ऐतिहासिक फैसले से श्रद्धालुओं के बीच खुशी देखने को मिल रही है। रविवार के दिन पहले ट्रेन रवाना किया गया जिसमें भक्त पुरी के लिए बैठकर गए।

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर 2.10 बजे स्टेशन अधीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह, डीआरयूसीसी सदस्य सुनील अग्रवाल, सीटीआई रोहताश मीणा, गुरुप्रीत सिंह, चंद्र प्रकाश मित्तल, एडवोकेट राजेंद्र शर्मा व ओम प्रकाश आदि ने लोको पायलट और गार्ड का समान किया।


ट्रेन की यह रहेंगी टाइमिंग
गाड़ी संख्या 20471 श्रीगंगानगर से प्रत्येक रविवार दोपहर 2:10 बजे रवाना होकर मंगलवार को प्रात: 9:30 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संया 20472 बुधवार सुबह 6:35 बजे रवाना होकर गुरुवार और शुक्रवार को रात 2:05 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।

ट्रेन का यह रहेगा रूट
यह ट्रेन श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर करणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, लालगढ़ जंक्शन, बीकानेर जंक्शन, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड जंक्शन, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, फुलेरा जंक्शन, जयपुर जंक्शन, दुरगापुरा, वनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, सोढ़रिया, बारा, गुना, अशोक नगर, मूंगाओली, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, शहडोल, अनुपूर जंक्शन, पेंड्रा रोड, बिलासपुर जंक्शन, राजगढ़, झारसुगुड़ा रोड, संबलपुर, राईकाखोल, अंगुल, तलचेर रोड, दीनकनाल, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड जंक्शन पर रुकती है।