Movie prime

खुशखबरी: राजस्थान के इस शहर में होगा सेक्टर सड़को का होगा निर्माण, CM भजनलाल शर्मा नें दिया आदेश

 

Rajasthan: राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा राजस्थान में सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब जयपुर में सेक्टर सड़क का निर्माण किया जाएगा। आपको बता दे की जयपुर में दांतली आर ओ बी से रिंग रोड परियोजना तक 2200 मीटर लंबी और 60 मी सेक्टर रोड साथ ही लूनियावास रोड तक 1800 मीटर लंबाई में 300 फीट सेक्टर रोड बनाई जाएगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।

 जेडीए ने बुधवार को सेक्टर सड़कों को लेकर बैठक भी आयोजित की थी और इसमें सेक्टर सड़कों के दीमार्केशन जमीन आता पट्टी कॉन्सेप्ट क्षेत्र के लिए जमीन चिन्हित करने और निविदा की स्थिति को लेकर भी चर्चा की गई।

 यहां बनेंगे सेक्टर सड़क

-अजमेर रोड से कालवाड़ रोड तक सेक्टर रोड के फेज-1 में 5.5 किलोमीटर लंबाई में अजमेर रोड से सिरसी रोड तक की निविदा मांगी गई है। इसका डिमार्केशन कर सड़क निर्माण का काम शुरू होगा।

-वंदे मातरम सर्कल से रिंग रोड तक 4 किलोमीटर में 200 फीट सेक्टर सड़क, भारत माता सर्कल से रिंग रोड तक 4 किलोमीटर में 200 फीट सेक्टर सड़क, पालड़ी परसा से रिंग रोड तक वाया सेज 12.5 किलोमीटर में 250 फीट सड़क मरम्मत व निर्माण के टेंडर हो गए।

यहां काम शुरू
फागी रोड से अजमेर रोड को जोड़ने वाली 10 किलोमीटर लंबी सेक्टर सड़क पर विभिन्न स्थानों पर रोड निर्माण, इस्कान मंदिर से मोहनपुरा बालाजी जाने वाली 200 फीट सेक्टर सड़क का निर्माण, इस्कान रोड से जयपुर-सवाई माधोपुर रेलवे लाइन की ओर जाने वाली 200 फीट सेक्टर सड़क का काम शुरू हो चुका है।