Movie prime

खुशखबरी: आज राजस्थान के किसानों के खाते में आएंगे पैसे, थोड़ी देर में शिवराज सिंह चौहान ट्रांसफर करेंगे राशि

 

PMFBY Compensation Amount: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आज 11 अगस्त को राजस्थान के झुंझुनू जिले में 30 लाख किसानों को 32 करोड रुपए की फसल बीमा राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. इसी योजना के तहत डिजिटल वितरण के लिए आयोजित होने वाले समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा,कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी तथा कृषि मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा शामिल होंगे.

इसी समारोह के दौरान 2023 से 2025 तक की फसल बीमा की राशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड रुपए,छत्तीसगढ़ के किसानों को 150 करोड रुपए,राजस्थान के किसानों को 1121 करोड रुपए तथा अन्य राज्यों के किसानों को 773 करोड रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे.


 नई सरलीकृत प्रणाली की शुरुआत:

 केंद्रीय कृषि मंत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसानों के हित में एक नई प्रणाली "नई सरलीकृत दावा निपटान प्रणाली" शुरू की है, जिसके अंतर्गत केंद्रीय सब्सिडी के आधार पर दावों का अनुपातिक भुगतान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खरीफ 2025 70 से अगर किसी भी राज्य की सरकार अपने सब्सिडी अंशदान में देरी करती है तो इसके बदले उसे पर 12% का जुर्माना लगाया जाएगा.

 बीमा कंपनियां भी होगी जूर्माने  की हकदार :
 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत के बाद से अब तक 1.83 लाख करोड रुपए के दावों का निपटारा किया जा चुका है, जबकि किसानों ने सिर्फ 35864 करोड रुपए का प्रीमियम चुकाया है. इस मामले में संलग्न बीमा कंपनियां अगर लखपरवाही करती है तो उन पर भी जमाने का प्रावधान है. बीमा कंपनियां यदि भुगतान में देरी करती हैं तो उन पर भी 12% का जुर्माना लगाया जाएगा.