Movie prime

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : राजस्थान में हर तीन महीने में लगेंगे रोजगार मेले

Good news for unemployed: Rajasthan will have employment fair every three months
 
Good news for unemployed

Good news: राजस्थान सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए अनेक कदम उठा रही है। अब राजस्थान की भजनलाल सरकार ने फैसला लिया है कि राजस्थान के हर ब्लॉक व जिला स्तर पर हर तीन महीने में रोजगार मेले लगते रहेंगे। इनमें युवाओं का नौकरियों के लिए चयन किया जाता रहेगा। इससे युवाओं को रोजगार मिलेंगे। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में एक जैसे पदों के लिए अब एक साथ परीक्षा ली जाएगी। इसके अलावा भजनलाल सरकार ने अनेक फैसले लिए हैं। 


शुक्रवार को मुख्यमंत्री भजनलाल की अध्यक्षता में प्रदेश में लंबित और भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि सभी भर्ती परीक्षाओं को निर्धारित समय में पूरा करवाया जाए। राज्य सरकार ने पिछले सवा साल में पांच रोजगार मेलों का आयोजन किया है।

अब तक 67 हजार से ज्यादा पदों पर नियु​क्तियां हो चुकी हैं। भविष्य में भी हर तीन महीने में एक बार रोजगार मेला जरूर लगाया जाएगा। इससे युवाओं को रोजगार मिलेंगे। प्रदेश में इस समय एक लाख 88 हजार पदों से अ​धिक भर्तियां होनी हैं। ऐसे में जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी की जाए। इसके अलावा जल्द भर्ती परीक्षा पूरी करके परिणाम घो​षित किया जाना चाहिए। इसके लिए यहां अतिरिक्त संसाधनों और कर्मचारियों की जरूरत है तो आपको वह भी लगाकर युवाओं को नियु​क्तियां देने का काम तीव्रता से करना चाहिए। 


कोर्ट में लंबित 9800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से कोर्ट में 9 हजार 800 से अ​धिक पदों पर भर्तियां लंबित थी। इनकी सरकार ने पैरवी करके आगे बढ़ाया है। अब जल्द से जल्द इन परीक्षाओं के परिणाम निकालकर भर्तियां की जानी चाहिए। प्रदेश के युवाओं का रोजगार का सपना जितना जल्दी पूरा हो जाए, उतना ठीक है। उन्होंने कमेटी के सामने यह भी कहा कि सभी भर्ती प्रक्रिया भविष्य को ध्यान में रखकर की जानी चाहिएं। भविष्य को देखकर सभी प्रक्रिया की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, इसके लिए किसी भी संसाधन की जरूरत है तो वह तुरंत पूरी की जाए। इसके लिए सभी विभागों को यह एक मिशन के रुप में काम करना होगा। 


जनता का विश्वास हो मजबूत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि जनता का अपने जनप्रतिनि​धियों पर विश्वास मजबूत होना चाहिए। यह हमारे संकल्प पत्र में घोषणा थी। जनप्रतिनि​धियों को भी अपनी घोषणाओं को पूरा करना चाहिए। जो भी सत्ता में आने से पहले उनकी पार्टी द्वारा घोषणाएं की गई हैं, उन सभी को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। पांच साल तक जनता इंतजार नहीं कर सकती। लोग अब उनसे संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं के लिए जवाब मांगेंगे। 


समान पदों के लिए एक परीक्षा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि किसी भी विभाग में यदि समान पद हैं तो उन सभी के लिए एक परीक्षा होनी चाहिए। इसके अलावा यह परीक्षा एक साथ करवाने पर भी जोर देना चाहिए। अलग-अलग परीक्षाएं करवाने से समय और धन दोनों खराब होते हैं। इसके लिए नियमों में भी एकरुपता लाई जाए।