Movie prime

वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, अब इस हाईवे पर नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स

 
Toll Tax Closed: हरियाणा राजस्थान के साथ साथ कई राज्यों के वाहन चालकों के लिए खुशखबरी। जिस प्रकार पंजाब सरकार ने कुछ टोल प्लाजा को  बंद किया उसी प्रकार हरियाणा (Toll Tax Closed)सरकार ने भी एक टोल प्लाजा को बंद कर दिया है। जिसका सीधा सीधा लाभ हरियाणा राजस्थान पंजाब दिल्ली तक के लाखों वाहन चालकों को मिलने वाला है।अधिक जानकरी के लिए बता दे कि हरियाणा के नूंह जिले(Toll Tax Closed) के पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर ​स्थित टोल प्लाजा को बंद कर दिया है। इससे राजस्थान, हरियाणा समेत कई अन्य (Toll Tax Closed)राज्य को काफी राहत मिलेगी क्योंकि इन लोगों को इस सड़क मार्ग पर टोल नहीं दिया जाएगा।

टोल कंपनी का ठेका हुआ खत्म

नूंह जिले में टोल प्लाजा पुन्हाना-जुरहेड़ा रोड पर था, उसको बंद करने के पीछे कंपनी का ठेका खत्म होना बताया गया है। इस टोल प्लाजा का संचालन मेसर्स एएस मल्टीपर्पज सर्विसेज (Toll Tax Closed)को सौंपा गया था। इस कंपनी का ठेका खत्म हो गया है और कंपनी ने जितना समय इनको दिया था वो समय भी खत्म हो गया। यही कारण है की कंपनी को ठेका छोड़कर जाना पड़ा। इस टोल को बंद करने के आदेश नूंह के उपायुक्त विश्राम कुमार मीना ने जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि आज से (Toll Tax Closed)इस टोल पर Toll Tax काटना बंद कर दिया है।अब वाहन चालको को इस टोल प्लाजा पर टोल नहीं देना पड़ेगा और बिना रोकटोक से यहां से आ जा सकते है। इसके अलावा लोगों को अब केएमपी और मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भी कम टोल देना पड़ेगा। वाहन चालको में खुसी का माहोल है।

यात्रा में नहीं आएगा व्यवधान

टोल के बंद होने के कारण अब वाहन चालकों को उनकी यात्रा (Toll Tax Closed)में कोई व्यवधान नहीं आएगा। टोल देने के लिए वाहनों को रुकना पड़ता था। ऐसे में उनका समय भी खराब होता और पैसा भी लगता था।कई बार तो टोल पर लड़ाई झगडे होने से बहुत समय ख़राब हो जाता था। टोल हटने की वजह से वाहन चालक बिना किसी रोक टोक के यहां से निकल सकेंगे। टोल बंद होने से उनका पैसा और समय दोनों बचत होगी। अब इससे वाहन चालक अपने वाहन को बिना रोकटोक लगातार चला सकते है।