Movie prime

राजस्थान के इस जिले में पहली बार चलेगी ट्रेन, 96km की रेल लाइन को मिली मंजूरी, इन गांवो से निकलेगी रेल लाइन 

 

Rajasthan New Rail Project: राजस्थान को एक बड़ी सौगात मिली है। राजस्थान के एक जिले में जहां अभी तक रेल लाइन नहीं बिछाई गए वहां 96 किलोमीटर की लंबी लाइन बिछाई जाएगी। आपको बता दे यह नई रेल लाइन कई गांवो से होकर गुजरेगी।

 

 रेल मंत्री ने कही बड़ी बात 

 

 आपको बता दे जालौर राजस्थान का एक शहर जो समदड़ी भीलड़ी गांधीधाम रेल मार्ग पर मौजूद है, वही सिरोही जिला मुख्यालय दिल्ली अजमेर आबू रोड अहमदाबाद के पास मौजूद है। रेल मंत्री ने कहा कि सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है और अब सरकार के द्वारा इस मांग को पूरी की जाएगी। रेलवे के विस्तार से व्यापार रोजगार सामाजिक समावेश और क्षेत्रीय विकास को काफी मजबूती मिलेगी। यहां जब रेल नेटवर्क बढ़ा दिया जाएगा तो राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र को भी काफी फायदा मिलेगा।

 आपको बता दे यह रेल लाइन सीमावर्ती क्षेत्रों से माल और यात्रियों के परिवहन के लिए एक रणनीतिक लिंक के तौर पर भी साबित हो सकती है। इस रेल नेटवर्क के मिलने से संगमरमर ग्रेनाइट सीमेंट खदान और खाद सीमेंट सहित अन्य व्यापारिक वस्तुओं का परिवहन बेहद सुलभ हो जाएगा।

 इन गांवों को मिलेगा फायदा

 आपको बता दे कि इस रेल लाइन के बेचने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क काफी मजबूत हो जाएगा। बीते सोमवार को केंद्र सरकार के द्वारा जालौर सिरोही स्वरूपगंज जो की 95 किलोमीटर है यहां रेल लाइन के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को स्वीकृति दे दी गई है। आपको बता दे कि जल्दी इसके लिए सर्वे का काम किया जाएगा ताकि रेल लाइन के बीच में से इस क्षेत्र का विकास हो सके। यहां रेल लाइन बिछाई जाने से इस क्षेत्र में काफी विकास होगा। यहां लोगों को काफी ज्यादा फायदा मिलेगा और लोग आसानी से एक जगह से दूसरे जगह सफर कर पाएंगे।