Movie prime

राजस्थान के एक्सप्रेस-वे पर उतर सकते हैं फाइटर प्लेन, पाकिस्तान केवल 40 किलोमीटर दूर

 

 भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारतमाला एक्सप्रेस-वे आर्मी बेस एरिया में तब्दील हो सकता है। राजस्थान के अगड़ावा रन-वे पर फाइटर प्लेन और जेट विमान उतर सकते हैं। इसके लिए सभी को तैयार रहने के लिए कहा गया है। 9 सितंबर 2021 को यहां एयर ​​स्टि्रप हुई थी और भारतीय वायु सेना के तमाम फाइटर विमान और जेल यहां पर उतरे थे। ऐसे में युद्ध की अगर ​स्थिति होती है तो भारतमाला एक्सप्रेस-वे का अगड़ावा क्षेत्र सेना के लिए महत्वपूर्ण बेस स्टेशन में तब्दील हो सकता है। 


केवल 40 किलोमीटर दूर है पाकिस्तान
1971 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, उस समय अगड़ावा क्षेत्र को महत्वपूर्ण सैन्य क्षेत्र के रूप में स्थापित करने की मंशा से एयर​स्टि्रप एरियार तैयार किया गया था। बाड़मेर जिले से गुजरात में भुज एयरबेस के बीच के दायरे में यह अगड़ावा एक महत्पूर्ण क्षेत्र है। इसे केंद्र सरकार की तरफ से आपात ​स्थिति के लिए तैयार करवाया गया है। अगड़ावा क्षेत्र से पाकिस्तान केवल 40 किलोमीटर दूर होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन जाता है। सामरिक दृ​ष्टि से अगड़ावा हवाई पट्टी बहुत ही महत्वपूर्ण है। युद्ध की ​स्थितियों में यह अतिरिक्त विकल्प के रूप में प्रयोग की जा सकती है। 


पहले ही हो चुका है ट्रायल
जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे भी जालोर जिले की सीमा क्षेत्र से होकर गुजरता है, जो एक महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे है। अगड़ावा में 3 किलोमीटर से अ​धिक का दायरा है, जिसे एयर ​स्टि्रप के रूप में प्रयोग किया जाता है। यह उस समय प्रयोग किया जाएगा, जब युद्ध की ​स्थिति पैदा हो जाएगी। बता दें कि 9 सितंबर 2021 को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदी में इस हवाईपट्टी का ट्रायल हो चुका है। 


32.95 करोड़ रुपये से बनाई गई यह हवाई पट्टी 3 किलोमीटर लंबी और 33 मीटर चौड़ी है। बाड़मेर-जालोर जिले की सीमा क्षेत्र में बनी यह हवाई पट्टी आपातकाल में कभी भी प्रयोग की जा सकती है। इस हवाई पट्टी के दोनों सिरों पर 40 गुणा 180 मीटर आकार की दो पार्किंग भी बनाई गई हैं, ताकि लैंडिंग के बाद विमानों को यहां पार्क किया जा सके।

 
सड़क की कने​क्टिविटी भी शानदार
राजस्थान में 637 किलोमीटर, गुजरात में 380, पंजाब में 155 तथा हरियाणा में 85 किलोमीटर में एक एक्सप्रेस-वे गुजरता है। यह बेहतर कने​क्टिविटी प्रदान करता है। आपात ​स्थिति में यह सड़क मार्ग भी आसान आवाजाही का विकल्प हो सकता है। यह भी इसी एक्सप्रेस-वे पर मौजूद है। 


कई विमान हो चुके हैं यहां पर लैंड
वर्ष 2021 में वायुसेना के सी-130 हरक्यूलिस विमान में स्वयं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व नितिन गड़करी यहां पहुंचे थे। इस स्ट्रिप एरिया से जगुआर, सुखोई-30, एएम-32 ने भी उड़ान भरी थी। सेना के लड़ाकू हेलीकाप्टर तो यहां पर आसानी से उतर चुके हैं।