Movie prime

Electricity Rate : राजस्थान के लोगों को लगेगा बड़ा झटका, बिजली बिल के रेट में हो सकती है बड़ी बढ़ोतरी

 
Electricity Rate : राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में एक बार फिर से इलेक्ट्रिसिटी बिल के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान के विद्युत निगमन पर करीब 1 लाख करोड रुपए का घाटा चढ़ा हुआ है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद खलबली मची हुई है।
 ऐसे में संभव है कि घतापूर्ति के लिए प्रति यूनिट ₹1 के दर से बढ़ाया जाए।सुप्रीम कोर्ट ने 3 साल के दरमियान सभी घटक खत्म करने का आदेश जारी किया है इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मार्च 2018 तक बिजली वितरण कंपनियों की नियामक परी संपत्ति को खाली करने का आदेश भी दिया है। सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि भारत के कई राज्यों में बिजली बिल के रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।
 सुप्रीम कोर्ट निलंबित नियामक परिसंपत्तियों वाले सभी राज्यों पर नोटिस जारी किया है और कहा है कि राज्य विद्युत नियामक आयोग से इन नियामक परिसंपत्तियों की वसूली के लिए एक समयबद्ध रोडमैप पेश किया जाए। ऐसा लग रहा है मानो आने वाले समय में बिजली बिल के रेट में बड़ी बढ़ोतरी हो।
सुप्रीम कोर्ट ने वार्षिक राजस्व जरूरत का 3 प्रतिशत से ज्यादा वार्षिक रेगुलेटरी एसेट्स वसूल नहीं करने के निर्देश भी दिए हैं। राजस्थान के तीनों डिस्कॉम की मिलाकर 76 हजार करोड़ वार्षिक राजस्व जरूरत बनती है। ऐसे में बिजली टैरिफ के अलावा साल का 2200 करोड़ वसूल कर सकते हैं। बाकी घाटा पूर्ति सरकार को करनी होगी