Rajasthan :कोटपूतली-बहरोड़ जिले ( Kotputli-Behror district )में जल्द ही Rajasthan का पहला ई-बस निर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार ने नीमराणा तहसील ( Neemrana Tehsil) के घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस निर्माण संयंत्र के लिए 2,65,329 वर्गमीटर (65.56 एकड़) भूमि आवंटित की है।
यह भूमि निजी क्षेत्र की कंपनी पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स प्रा. लिमिटेड ( PMI Electro Mobility Solutions Pvt. Ltd.) को रीको के माध्यम से आवंटित की गई है। यह आवंटन राइजिंग राजस्थान ग्लोबल(Rising Rajasthan Global) इन्वेस्टमेंट समिट में हुए एमओयू के तहत किया गया।
प्लांट में शुरू में लगभग 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यहां सिर्फ ई-बस ही नहीं, बल्कि बस बॉडी, मोटर, बैटरी, वायर हार्नेस और अन्य स्पेयर पार्ट्स का निर्माण भी होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ( Chief Minister Bhajanlal Sharma )से मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर पीएमआई इलेक्ट्रो मॉबिलिटी सॉल्यूशन्स ( PMI Electro Mobility Solutions) के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और बहुत कम समय में भूमि आवंटन के लिए उनका आभार जताया। Rajasthan e bus