Rajasthan News: राजस्थान को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात, इस स्टेट हाईवे को नया बनाने हेतु मंजूर किए 57 करोड़ रुपए
Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में सरकार ने चार जिलों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश के अंदर बेहद खस्ताहाल वाले 49 किलोमीटर लंबे बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा स्टेट हाईवे का सरकार शीघ्र निर्माण करने की तैयारी कर रही है। इस 49 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने 57 करोड़ रुपए खर्च कर नया बनाने हेतु स्वीकृति दे दी है।
अंतिम चरण में पहुंची टेंडर प्रक्रिया
राजस्थान प्रदेश में स्टेट हाईवे 68 को नया बनाने हेतु केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद
टेंडर प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मई महिने के दूसरे सप्ताह में स्टेट हाईवे 68 पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इस स्टेट हाईवे का लगभग एक वर्ष में निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
पाठकों को बता दें कि बालोतरा- समदड़ी- रामपुरा स्टेट हाईवे 68 की वर्तमान में बेहद खस्ता हाल है। यह हाईवे जगह-जगह से टूटकर बिखर गया है जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हो रही है।
चार जिलों के दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ
प्रदेश में स्टेट हाईवे 68 का निर्माण कार्य पूर्ण होने से चार जिलों सहित दर्जनों गांवों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस स्टेट हाईवे पर कई कस्बे भी स्थित है उन्हें भी इस हाइवे के निर्माण से लाभ मिलेगा। स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आवागमन में अच्छी सुविधा तो मिलेगी ही मिलेगी साथ ही साथ इस क्षेत्र में विकास भी तेजी से होगा।
पाठकों को बता दें कि पिछले लंबे समय से स्टेट हाईवे 68 को नया बनाने हेतु ग्रामीण और जनप्रतिनिधि लगातार मांग कर रहे थे। जिसके चलते अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस मार्ग निर्माण की स्वीकृति जारी कर दी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से स्टेट हाईवे निर्माण की स्वीकृति के बाद अब संबंधित विभाग ने टेक्निकल बीड खोल दी है। टेक्निकल बीड प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनेंशली बीड खोली जाएगी। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद जयपुर मुख्यालय द्वारा सबसे कम दर वाली एजेंसी को निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।