Rajasthan : राजस्थान के इस शहर में 7 करोड़ की लागत से बनेगा बाईपास रोड, जाम से मिलेगी निजात
डबल इंजन सरकार ने नगर विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य किया है। जिला अस्पताल का निर्माण शुरू हो चुका है, ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, शहर में 7
Rajasthan News : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की अच्छी खबर सामने आ रही है। भरतपुर जिले को नए बायपास की सौगात मिली है। बता दे की भरतपुर के नगर कस्बे में नगर पालिका की ओर से आयोजित श्रीराम रथ यात्रा मेला गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दाखा और संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल उपस्थित थे।
इस अवसर पर मेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम बोर्ड द्वारा 31 किलो फूलों की माला पहनाई गई। हरिराम गुर्जर अलावदा ने सांस्कृतिक मंच पर ढोला गाया। Rajasthan News
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि इस तरह के मेले भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने का एक बड़ा अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि ततलुबाजी, गोकशी लगभग बंद हो गए हैं।
वर्तमान में प्रशासन की समीक्षा बैठक में मेवात क्षेत्र 18 प्रतिशत से घटकर अब 4 प्रतिशत पर आ गया है। डबल इंजन सरकार ने नगर विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य किया है।
जिला अस्पताल का निर्माण शुरू हो चुका है, ड्रेनेज सिस्टम के लिए 5 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं, शहर में 7 करोड़ रुपए से बाईपास रोड बनाई जाएगी।Rajasthan News
उन्होने कहा इस प्रकार के मेलों के आयोजन से संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है और आपस में मेल जोल बढ़ता है। भजनलाल सरकार ने इस क्षेत्र की रूपा रेल नदी को ईआरसीपी योजना में जोड़ा है, बहुत जल्द सीकरी के बांध में चंबल का पानी पहुंच जाएगा।
किसानों को मिलेंगें 6000 रूपए
सहकारिता मंत्री दक ने कहा बीजेपी सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगाई है। मोदी सरकार द्वारा किसानों को उत्थान के लिए हर वर्ष 6000 रुपए प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत खाते में डाले जाते हैं। Rajasthan News