Movie prime

राजस्थान वासियों को बड़ा झटका! रोडवेज और निजी बसों के किराए में होगी इतने परसेंट की बढ़ोतरी, जल्द लागू होगा नया किराया 

 
Rajasthan news:  राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में रोडवेज और निजी बसों में सफर करना अब बेहद ही महंगा होने वाला है क्योंकि परिवहन विभाग के द्वारा किराए में 10 से 30% तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है।
 सामने आई जानकारी के अनुसार फिलहाल किराए में 10% की बढ़ोतरी होने वाली है। किराए में बढ़ोतरी होने से लोगों को एक बार फिर से परेशानी हो सकती है क्योंकि किराया काफी ज्यादा बढ़ जाएगा।
 परिवहन विभाग का कहना है कि पेट्रोल के रेट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इसके साथ ही साथ मेंटेनेंस के काम में भी खर्च लग जाता है यही वजह है कि किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया गया है।
किराया बढ़ोतरी के साथ ही जयपुर दिल्ली एक्सप्रेस रूट का वाल्वो किराया बढ़कर 790 रुपए से बढ़कर 870 रुपए हाे जाएगा। एसी डीलक्स का किराया एक्सप्रेस वे रूट का 640 से बढ़कर 707 होगा। इसके साथ ही रोडवेज की साधारण, डीलेक्स, एक्सप्रेस के किराया में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हाेगी।
इतनी हो सकेगी किराए में बढ़ोतरी
आदेश के तहत साधारण बसों में प्रति यात्री 95 पैसे प्रति किमी, एक्सप्रेस/मेल बसों में 1 रुपए प्रति किमी, सेमी डीलक्स बसों में 1.10 रुपए प्रति किमी, डीलक्स बसों में 1.70 रुपए प्रति किमी और एसी बसों में प्रति यात्री 2.50 रुपए प्रति किमी तक बढ़ोतरी की जा सकेगी। वहीं न्यूनतम 5 किमी के लिए व्यस्क यात्री से सिर्फ 5 रुपए और बच्चों से 2.50 रुपए किराया लिया जाएगा।