Movie prime

राजस्थान में अब भीष्ण लू का अलर्ट, तापमान पहुंच सकता है 46 डिग्री से​ल्सियस के पास

राजस्थान में अब भीष्ण लू का अलर्ट, तापमान पहुंच सकता है 46 डिग्री से​ल्सियस के पास
 

राजस्थान में इस समय तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 14 अप्रैल से राजस्थान भयंकर लू की चपेट में रहेगा। कुछ जिलों में तेज आंधी के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है, लेकिन इससे तापमान में कोई बड़ी कमी नहीं आएगी। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ आंधी भी चल सकती है। प​श्चिमी राजस्थान दो दिन बाद भीष्ण लू की चपेट में रहेगा। आने वाले तीन से चार दिन में यहां तापमान 46 डिग्री से​ल्सियस के पार जा सकता है। 


मौसम विभाग ने बताया कि इस लू का कहर 14 अप्रैल से शुरू होकर 16 अप्रैल तक जारी रह सकता है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान इस दौरा 45 से 46  डिग्री से​ल्सियस रहने की उम्मीद है। जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा में शनिवार को कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई, लेकिन आंधी तेज रही, जिससे लोगों को खासी परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी के काफी हिस्सों में 16 अप्रैल तक भीष्ण लू जारी रहेगी। इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में वृद्धि होगी। जैसलमेर में भी तापमान में काफी वृद्धि होगी। यहां तापमान 45 ​डिग्री तक रह सकता है। कोटा का तापमान आज 42.5 डिग्री से​ल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.7 डिग्री अ​धि करहा। सबसे कम न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ के संगरिया में 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे कम तापमान पूरे राजस्थान में कहीं भी दर्ज नहीं किया गया। 


बहादुरपुर में रिकार्ड बारिश
पिछले 24 घंटों की बात करें तो सबसे ज्यादा बारिश अलवर के बहादुरपुर में हुई है। यहां पर 29 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ-साथ हल्की बारिश भी हुई है। वहीं कुछ स्थानों पर 4.5 मिलीमीटर से लेकर 8 मिलीमीटर तक बारिश हुई है। नागौर के खींवसर में 20 मिलीमीटर, चित्तौड़गढ़ के भोपालसागर में 15 मिलीमीटर, डींग में 14 मिलीमीटर और अलवर में 12.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की ई। इसके अलावा अलवर के मंडावर और किशनगढ़ बास में 11-11 मिलीमीटर और जोधपुर के लूनी व हनुमानगढ़ के भादरा में 10-10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि अब बारिश के बाद भीष्ण लू चलेगी और इसका प्रभाव पूरे प्रदेश में रहेगा।