Movie prime

राजस्थान में यहां 20 करोड़ की लागत से 6-लेन सड़क का होगा निर्माण, चमक जाएगी इन 3 जिलों की किस्मत

 

Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। परबतसर, सीकर और पुष्कर बायपास सहित जनाना अस्पताल जाने वाले हजारों लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही अजमेर जिले में लोहागढ़ तिराहे से जनाना अस्पताल तक सिक्स लेन सड़क कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। आपको बता दे इस सड़क के निर्माण में 20.8 करोड रुपए की खर्च आने वाली है।

 इस दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रेग्नेंट महिलाओं को अस्पताल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। शास्त्री नगर से लोहागल तिराहे तक सड़क सुधारी जा चुकी है और आगे की सड़कों को भी सुधर जा रहा है।

 आगे की सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण झटके लगे और खड़े होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। साथिया सड़क सीकर पर्वत कर नागौर और पुष्कर बाईपास पर आने जाने वाले गाड़ियों और इस रोड पर पडने वाले दर्जनों गांव के लिए महत्वपूर्ण रोड भी है। ऐसे में इस सड़क का सुधार करना बेहद जरूरी है।

 देवनानी ने आगे कहा कि अजमेर आज एक नई करवट ले रहा है। लोहागल क्षेत्र में करोड रुपए के विकास कार्य किया जा चुके हैं। गांव के विद्यालय का कायाकल्प हो चुका है इसके साथ ही राज्य के चुनिंदा संस्कृत कॉलेज में से यही खोला गया है। पेयजल की समस्या से भी निजात दिलाने के लिए कई काम किए गए हैं।

 यह सिक्स लेन सड़क बन जाने से लोगों को सफर में परेशानी नहीं होगी। प्रेग्नेंट महिलाएं भी आसानी से जनाना अस्पताल जा पाएगी। लंबे समय से लोग इस सड़क को सुधारने की मांग कर रहे थे और अब इस सड़क को सुधार करने के दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।