Movie prime

राजस्थान के चरू तक बनेगी नई रेलवे लाइन

 
Rajasthan Railways: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर प्रवास को लेकर सम्पूर्ण संभाग सहित शेखावाटी क्षेत्र में काफी उत्साह है। 22 मई को उनका प्रवास राजस्थान के लिए जहां खास रहनेवाला है वही पालना गांव में होनेवाली सभा से सम्पूर्ण देश जुड़ेगा और प्रधानमंत्री जब यहां से देश में एक साथ 26 हजार करोड़ रुपए की अपने विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया।  जिसके क्रम में चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशीला रखी। 

अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा क्षेत्र बीकानेर आना अहम

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू कश्मीर के उधमपुर दौरा किया और अब अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा स्थित बीकानेर जिले के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी प्रात: 11 बजे बीकानरे देशनोक करणी माता के दर्शन कर वे गांव पालना पहुंचेंगे जहां कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित करने के साथ यहां सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर बीकानेर मुंबई एक्सप्रेस रेलगाडी को हरि झण्डी दिखाएंगे।

पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उदघाटन

प्रधानमंत्री मोदी विद्युतिकरण की ओर अग्रसित भारतीय रेल के विभिन्न विकास कार्य राष्ट्र को समर्पित कर नई सौगात भी देंगे जिसको लेकर बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार मोदी 18 राज्यों औेर केन्द्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1100 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत के करीब 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उदघाटन करेंगे। जिसके क्रम में 1300 से अधिक स्टेशनों का अमृत भारत योजना के तहत पुन:विकसित किया जा रहा है। पुरातन और आधुनिक शैली से ओतप्रोत विकसित किए जा रहे स्टेशनों का वास्तु अपने आप में नव सृजन को प्रतिबिम्बित करता दिखाई दे रहा है जो कुशल रेलवे संचालन और पर्यावरण और लोक सुविधाओं का अभिनव संगम का परिलक्षण है।

इसी क्रम में जहां प्रधानमंत्री सूरतगढ़ फलोदी, फुलेरा-डेगाना, उदयपुर-हिम्मतनगर; समदड़ी-बाड़मेर और फलोदी-जैसलमेर रेल लाइन के हुए विद्युतीकरण विकास को देश के लिए समतिर्प करेंगे वहीं वे चूरू-सादुलपुर रेल लाइन की आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा राज्य के तीन अंडरपास, राष्ट्रीय राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण और प्रदेश की सात सड़क परियोजनाओं को प्रधानमंत्री देश को समर्पित करेंगे। डीडवाना, कुचामन, बीकानेर नावा सौर परियोजना आदि सहित प्रधानमंत्री प्रदेश की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

चूरू लोकसभा क्षेत्र में उत्साह

बीकानेर संभाग का चूरू केवल जिला ही नहीं बल्कि यह एक बड़ा लोकसभा क्षेत्र हैं। हनुमानगढ़ के नोहर भादरा सहित आठ विधानसभाओं वाले चूरू लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर भाजपा के नेता, संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस गर्मी के मौसम में प्रधानमंत्री की होनेवाली सभा की तैयारियों में जुटे हुए हैँ। चूरू जिले में भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें सक्रिय किया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में राठौड़ ने कही पर बैठकें की है तो कही पर सम्पर्क करते हुए कार्यकर्ताओं को बीकानरे पहुंचने का आह्वान किया हैं।