चंद मिनट में सियार को निगल गया 20 फीट का अजगर, राजस्थान का यह वायरल वीडियो देख लोग रह गए हैरान
Aug 6, 2025, 19:23 IST
Rajasthan viral video: कोटा के चेचक क्षेत्र के गुडाला गांव के पास एक खेत के पास लोगों ने एक विशाल अजगर को दिखा। यहां 20 फीट का एक अजगर एक विशाल सियार को दबोचा हुए दिखाई दे रहा था। इस अजगर को देखते ही वहां के लोगों में काफी ज्यादा दहशत फैल गई।
मात्र चंद मिनट में यह अजगर सियार को पूरी तरह से निकल गया जिसे देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जो भी यह वीडियो को देख रहा है उसको काफी हैरानी हो रही है।
टीम ने रेस्क्यू से किया मना
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर एवं डीएफओ ने बताया कि अभी अजगर का रेस्क्यू नहीं कर सकते, क्योंकि उसने सियार का शिकार किया है। अगर उसका रेस्क्यू करेंगे तो वह उल्टी कर देगा। ऐसे में अजगर को खुला ही छोड़ दिया जाए, ताकि वह उसकी पाचन क्रिया होने के बाद स्वतः ही अपने गंतव्य स्थान को पकड़ लेगा।
ग्रामीणों में भय और शंका
ग्रामीणों ने बताया कि अजगर का रेस्क्यू नहीं किया गया तो यह एक खतरे का अंदेशा है, अगर कोई जनहानि होती है तो इसका जिम्मेदार वन विभाग होगा। ग्रामीण रेस्क्यू करने की कहते रहे लेकिन टीम ने रेस्क्यू नहीं किया। इससे कई ग्रामीण आक्रोशित भी हो गए।