Rajasthan roadways : राजस्थान रोडवेज के बेड़े में 162 लग्जरी नई बसें शामिल, इन रूटों पर चलेंगी
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शनिवार को 162 नई बसें जुड़ गईं। सीएम भजनलाल ने अमर जवान ज्योति पर पूजन कर बसों को रवाना किया।
रोडवेज प्रशासन ने 300 नई बसों की खरीद की है, इनमें से अब तक रोडवेज को 172 बसें मिल चुकी हैं। रोडवेज एमडी पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि दो बस रोजाना जयपुर से काठगोदाम (कैंची धाम) के लिए चलाई जाएंगी। सुपर लग्जरी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाए गए हैं।
बस में पुश बैक सिस्टम युक्त सीटें हैं। वहीं प्रत्येक सीट पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट भी हैं। इनमें व्हीकल ट्रैकिंग और अनाउंसमेंट सिस्टम भी दिया गया है। सभी बसें बीएस-6 सीरीज की हैं और सीआरडीआई तकनीक से लैस है।
इन डिपो को दी गई हैं 160
एक्सप्रेस बसें : वैशाली नगर डिपो
को सर्वाधिक 40 बसें आवंटित की गई हैं।
विद्याधर नगर और शाहपुरा डिपो को 22-22 बसें दौसा और जयपुर डिपो को 20-20 बसें अजमेर और अजयमेरू डिपो को 7-7 बसें कोटपूतली, हिंडौन, सवाईमाधोपुर, धौलपुर डिपो को 5-5 बसें भीलवाड़ा डिपो को 2 बसें आवंटित की गई हैं।
वहीं 12 सुपर लग्जरी बसों में से 7 बसें दिल्ली रूट पर और 3 बसें जयपुर-जोधपुर-उदयपुर रूट पर संचालित की जा रही हैं।