पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से खड़की और निजामुद्दीन के बीच चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, जाने समय सारणी
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ समायोजित के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा इंदौर से खड़की एवं इंदौर से हजरत निजामुद्दीन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इंदौर-खड़की-इंदौर स्पेशल दोनों दिशाओं में 9-9 फेरे चलेगी। वहीं इंदौर-हजरत निजामुद्दीन-इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दोनों दिशाओं में 18-18 फेरे चलेगी।
गाड़ी 09324 इंदौर-खड़की
स्पेशल, इंदौर से 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रति बुधवार को 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन 3.10 बजे खड़की पहुंचेगी। ट्रेन का देवास (11.50 बजे आगमन व 11.52 बजे प्रस्थान), उज्जैन (12.40 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान), नागदा (13.57 बजे आगमन व 14.00 बजे प्रस्थान) और रतलाम (14.35 बजे आगमन व 14.40 बजे प्रस्थान) होगा।
इसी प्रकार
गाड़ी संख्या 09323 खड़की इंदौर स्पेशल, खड़की से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन खड़की से गुरुवार को 5.10 बजे चलेगी और गुरुवार को ही 23.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम (20.30 बजे आगमन व 20.35 बजे प्रस्थान), नागदा (21.10 बजे आगमन व 21.15 बजे प्रस्थान), उज्जैन (22.05 बजे आगमन व 22.07 बजे प्रस्थान) एवं देवास में (23.00 बजे आगमन व 23.02 बजे प्रस्थान) होगा।
इंदौर-निजामुद्दीन 3 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी
गाड़ी संख्या 09309 इंदौर हजरत निजामुद्दीन स्पेशल, इंदौर से 3 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन इंदौर से प्रति शुक्रवार एवं रविवार को 17.00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन उज्जैन 18.20 बजे आएगी और 18.25 बजे जाएगी।