Movie prime

Vande Bharat Train Update: मप्र के इन जिलों में दौड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन, सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात कर रखी मांग

 

Indian Railway: मध्य प्रदेश राज्य को जल्द ही एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है। मध्य प्रदेश राज्य में भिंड और दतिया जिले के सांसद ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इन जिलों के ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं हेतु नई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सांसद की नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग पर रेलवे मंत्रालय से सक्रिय प्रतिक्रिया मिली है।क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार और यात्री सुविधाओं में सुधार की लंबे समय से चल रही मांग को आगे बढ़ाते हुए भिंड-दतिया सांसद संध्या राय ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में भेंट की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से मिले सुझावों और मांगों को विस्तार से रखा।

सांसद ने सबसे पहले दिल्ली से इटावा-भिंड-ग्वालियर- गुना-शिवपुरी होते हुए इंदौर या भोपाल तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन शुरू होने से व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के यात्रियों को तेज और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिलेगा। दूसरा मुद्दा भिंड अंतर्गत सोनी रेलवे स्टेशन के उन्नयन का रहा। सांसद ने बताया कि यहां वर्तमान में यात्री सुविधाओं का भारी अभाव है, प्लेटफार्म का स्तर बहुत नीचे है, जिसके कारण यात्रियों को चढ़ने-उतरने में परेशानी होती है। उन्होंने स्टेशन के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं में सुधार की मांग रखी। 

सांसद ने गोहद रेलवे स्टेशन का मुद्दा भी उठाया 

गोहद रेलवे स्टेशन का मुद्दा उठाते हुए सांसद राय ने कहा कि यहां टिकट घर वर्तमान में नगर की विपरीत दिशा में बना हुआ है, जिससे यात्रियों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है। उन्होंने अनुरोध किया कि टिकट घर को पुनः पूर्व स्थान पर स्थापित किया जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों और यात्रियों को सुविधा हो। चौथे मुद्दे के रूप में सांसद ने ट्रेन क्रमांक 22547 के संचालन में बदलाव की मांग की। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ग्वालियर से और तीन दिन आगरा से अहमदाबाद चलती है। सांसद ने आग्रह किया कि ग्वालियर से चलने वाली तीन दिन की सेवा को भिंड से शुरू किया जाए, जिससे व्यापारिक दृष्टि से क्षेत्र को लाभ होगा और यात्री सीधे अहमदाबाद तक सफर कर र कर सकेंगे।