ujjain to hyderabad jodhpur train : रेलवे बोर्ड ने 17605/17606 काचीगुड़ा (हैदराबाद)-भगत की कोठी (जोधपुर) एक्सप्रेस को उज्जैन होकर नियमित रूप से चलाने की स्वीकृति दी
उज्जैन को हैदराबाद-जोधपुर के लिए नई ट्रेन मिल गई है। दरअसल भारत सरकार के रेलवे बोर्ड ने 17605/17606 काचीगुड़ा (हैदराबाद)-भगत की कोठी (जोधपुर) एक्सप्रेस को उज्जैन होकर नियमित रूप से चलाने की स्वीकृति दे दी है।
इसके लिए सांसद अनिल फिरोजिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति कृतज्ञता जताई। सांसद फिरोजिया बोले कि उज्जैन वासियों के लिए इस रूट पर एक ट्रेन की मांग लंबे समय से की जा रही थी।
ट्रेन कब उज्जैन आएगी और जाएगी
काचीगुड़ा (हैदराबाद) से 17605 ट्रेन रात 11.50 बजे चलेगी। उज्जैन अगली रात 4.10 बजे पहुंचेगी और 4.15 बजे यहां से रवाना होगी। यह जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन पर दूसरी रात 8 बजे पहुंचेगी। भगत की कोठी से 17606 ट्रेन रात 10.30 बजे चलेगी, जो कि उज्जैन अगले दिन दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। ये 1.05 बजे रवाना होगी और काचीगुड़ा दूसरे दिन दोपहर 3.40 बजे पहुंचेंगी।
ट्रेनों की आतिशबाजी से होगी अगवानी
शहर की जनता नई ट्रेनों को चलाने के लिए उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया एवं सलाहकार समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उज्जैन स्टेशन पर नई ट्रेनों की ढोल ढमाके से अगवानी करेगी। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य महेंद्र गादिया, विजय अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से मांग की जा रही थी कि भगत की कोठी जोधपुर से काचीगुड़ा हैदराबाद के लिए प्रतिदिन ट्रेन चलाई जाए। 23 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे उज्जैन स्टेशन पर ढोल लेकर ट्रेन की अगवानी की जाएगी। 24 जुलाई को शाम 5.30 बजे नई रेलगाड़ी तेजस का आतिशबाजी कर स्वागत किया जाएगा।