Movie prime

 उधना – रक्सौल साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाए,अब 28 सितम्बर तक चलेगी यह स्पेशल ट्रैन 

 
 

रतलाम, 30 जुलाई (इ खबर टुडे) । यात्रियों की सुविधा एवं यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए, पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन संख्या 05560/05559 उधना – रक्सौल साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन संख्या 05560  उधना – रक्सौल स्‍पेशल  का परिचालन 28 सितंबर, 2025 तक तथा ट्रेन संख्या 05559 रक्सौल - उधना का परिचालन   27 सितंबर, 2025 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन फस्‍र्ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी , स्‍लीपर एवं अनारक्षित सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी ।

ट्रेन संख्या 05560 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 1 अगस्त, 2025 से सभी पीआरएस काउंटरों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

ट्रेनों के आगनम/प्रस्‍थान समय, स्टेशनों पर ठहराव, एवं कोच संरचना संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।