त्यौहारी सीजन में ट्रेन का सफर होगा बेहद सुविधाजनक, रेलवे उपलब्ध कराएगा बेहद सस्ता और स्वादिष्ट भोजन
Indian Railway : रोजाना ट्रेनों में लाखों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। AC और स्लीपर क्लास में तो यात्री आसानी से यात्रा करते हैं लेकिन जनरल क्लास में यात्रा करना बेहद मुश्किल होता है। जनरल क्लास में यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने पीने की परेशानियां भी होती है।
त्यौहार का सीजन शुरू होने वाला है और अभी से ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। अक्टूबर नवंबर के महीने में कई सारे त्यौहार होने वाले हैं। इस महीने में दिवाली दुर्गा पूजा छठ पूजा जैसे मुख्य त्योहार आएंगे जिसको लेकर रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है वहीं दूसरी तरफ यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे सस्ता और स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराने वाला है।
त्योहार के सीजन में जनरल क्लास में काफी भीड़ हो जाता है ऐसे में यात्रियों को भोजन खरीदने जाने में दिक्कत होती है वहीं उनकी चिंता होती है कि अगर वह भोजन खरीदने के लिए उठेंगे तो उनकी सीट कोई और पकड़ लेगा। लेकिन अब उनको इस परेशानी से निजात मिलेगी क्योंकि रेलवे त्यौहार के सीजन में जनरल क्लास के यात्रियों को मात्र ₹80 में स्वादिष्ट खाना और पानी का बोतल सीट पर ही उपलब्ध कराएगा।
मात्र 80 रुपए में खा सकते हैं टेस्टी खाना
जनरल क्लास की यात्री 80 रुपए खर्च कर दाल, चावल, रोटी, सब्जी, अचार खा सकते हैं। खाने की पैकिंग भी बेहद अच्छे तरीके से की जाएगी। खाना आईआरसीटीसी के वेंडर यात्रियों के हाथ में ले जाकर देंगे। अब स्टेशनों पर जनरल क्लास के सामने टेबल लगाकर खाना उपलब्ध कराया जाएगा।
इंडियन रेलवे के द्वारा कई ट्रेनों में इस सुविधाओं की शुरुआत की जा चुकी है और अब जल्द ही बाकी ट्रेनों में इसकी शुरुआत हो जाएगी। त्योहार के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसलिए रेलवे इस सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है।