Movie prime

बीकानेर-सादुलपुर रेलवे लाइन पर काम चलने से ट्रेनों का ठहराव रद

बीकानेर-सादुलपुर रेलवे लाइन पर काम चलने से ट्रेनों का ठहराव रद
 
बीकानेर-सादुलपुर रेलवे लाइन

बीकानेर। रेलवे ने बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड को दोहरीकरण का कार्य चलने के कारण देपालसर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव रद कर दिया है। यात्री ट्रेनों से संबं​धित नवीनतम जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 
बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के मोलीसर से चुरू स्टेशनों के बीच रेललाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते देपालसर स्टेशन पर ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में कुछ निर्धारित ट्रेनों का देपालसुर स्टेशन पर अस्थायी रुप से ठहराव बंद कर दिया है। ऐसे में यात्रियों कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अ​धिकारी श​शि किरण ने बताया कि रेल यातायात को सुर​क्षित और सुगम बनाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है।

इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण होने के बाद इस रेलवे लाइन पर गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे समय की बचत होगी तथा यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी। रेललाइन के दोहरीकरण के कारण कुछ ट्रेनों का ठहराव रद कर दिया गया है। यात्रियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। यह जानकारी रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध है। इसके अलावा रेलवे की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। 


इन गाड़ियों का ठहराव रद
रेलवे जनसंपर्क अ​धिकारी श​शि किरण ने बताया कि रेलवे लाइन के इस दोहरीकरण के कार्य के चलते ट्रेन नंबर 04850 चुरू-रतनगढ़ का ठहराव यहां नहीं होगी। यह ट्रेन सात अप्रैल से 27 मई तक चुरू से रवाना होगी। यह ट्रेन देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं ट्रेन नंबर 54789 रेवाड़ी-बीकानेर एक्सप्रेस सात अप्रैल से 18 अप्रैल तक रेवाड़ी से रवाना होगी। यह ट्रेन भी देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 14891 जोधपुर-हिसार एक्सप्रेस 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक जोधपुर से रवाना होगी। इस ट्रेन का ठहराव भी देपालसर में रद कर दिया गया है।

इसलिए यात्रियों को अपने गन्तव्य पर जाने से पहले इन ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए ताकि उनको परेशानी नहीं हो। रेलवे यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है। जल्द ही रेललाइन का दोहरीकरण पूरा हो जाएगा, उसके बाद यात्रियों को और बेहतर सुविधा मिलेगी।