Movie prime

Ratlam Railway Mandal: रतलाम नीमच और मंदसौर में ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, मार्च तक पूरा रेलखंड हो जाएगा डबल लाइन 

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत पहले चरण में चित्तौड़गढ़-नीमच सेक्शन का दोहरीकरण पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण में नीमच-मंदसौर-जावरा-रत लाम खंड का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस रूट पर लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों को डायवर्ट करने और अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू करने की संभावनाएं बढ़ेंगी।
 

Ratlam-Neemuch Railway line: रतलाम रेलवे मंडल में आप नए साल में ट्रेनें आपको तेज रफ्तार से दौड़ती हुई दिखाई देंगी। 133 किमी लंबे नीमच-मंदसौर-जावरा-रतलाम रेल खंड पर दोहरीकरण निर्णायक चरण में पहुंच गया है। अब तक 95 किमी यानी करीब 71 प्रतिशत भाग पर निर्माण पूर्ण हो चुका है। इस हिस्से पर सीआरएस निरीक्षण के बाद ट्रेन चलाना शुरू कर दिया है। बाकी 38 किमी ट्रैक पर कार्य जारी है जिसे रेलवे ने मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके पूर्ण होते ही रतलाम से लेकर नीमच, चित्तौड़गढ़ और चंदेरिया तक पूरा रेल कॉरिडोर डबल लाइन से जुड़ जाएगा। इससे यात्रा का समय कम होगा। आवाजाही सुगम होगा और नई ट्रेनों के संचालन का रास्ता खुलेगा।

पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल अंतर्गत पहले चरण में चित्तौड़गढ़-नीमच सेक्शन का दोहरीकरण पूरा हो चुका है। अब दूसरे चरण में नीमच-मंदसौर-जावरा-रत लाम खंड का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस रूट पर लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों को डायवर्ट करने और अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू करने की संभावनाएं बढ़ेंगी। साथ ही मालगाड़ियों की आवाजाही में भी तेजी आएगी जिससे क्षेत्र के औद्योगिक, कृषि और व्यापारिक परिवहन को बड़ा लाभ होगा। नीमच स्टेशन पहले से ही रैक पॉइंट के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां लोडिंग-अनलोडिंग की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। यहां की कृषि मंडी, सीमेंट, अफीम व औद्योगिक उत्पादों की सप्लाई को ध्यान में रखकर रेलवे ने इस परियोजना को क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था से सीधा जोड़ा है।

हिंगोरिया रेलवे फाटक ओवरब्रिज - झांझारवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र को सीधी कनेक्टिविटी

शहरी हाइवे पर हिंगोरिया रेलवे फाटक के दूसरी ओर झांझरवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र तथा विकास की संभावनाओं वाला बड़ा विस्तार क्षेत्र स्थित है। इसी जोन में हवाई पट्टी, केंद्रीय विद्यालय सहित कई संस्थान तेजी से विकसित हो रहे हैं। शहर और औद्योगिक क्षेत्र को सुरक्षित एवं तेज कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से हाइवे के समानांतर नीमच-मंदसौर रेलवे खंड के हिंगोरिया रेलवे फाटक पर 37 करोड़ रुपए से त्रिभुजाकार ओवरब्रिज का निर्माण जारी है। परियोजना का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष भाग प्रगति पर है। रेलवे लाइन के ऊपर का सेक्शन जनवरी से तेज गति से बनाया जाएगा। यह हिस्सा पूरा होते ही तीनों दिशाओं को जोड़ने वाली भुजाओं का अंतिम कार्य शेष रहेगा। निर्माण एजेंसी ने इसे अगले तीन माह में पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में मार्च तक यह ओवरब्रिज जनता को समर्पित होने की उम्मीद है, जिससे शहर के विकास और औद्योगिक आवागमन को नई रफ्तार मिलेगी।