Movie prime

Train Shot Terminate : रेल यात्री ध्यान दे, कोटा से होकर निकलने वाली ट्रेनों को किया शॉट टर्मिनेट

 

मध्यप्रदेश व राजस्थान के यात्री के लिए यह महत्वपूर्ण समाचार है। जहां पर रेलवे ने भोपाल से कोटा होकर जाने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया है और कई ट्रेनों को दूसरे रुट से डायवर्ट कर दिया है। इसके कारण कोटा से होकर जाने वाले यात्रियों को अपना सफर तय करने के लिए दूसरे वाहनों का प्रयोग करना होगा। रेलवे ने इन ट्रेनों को निरस्त करने व डायवर्ट करने का कारण कोटा रेलव स्टेशन पर प्लेटफार्म का काम चलने के चलते की गई है।

इसके कारण कई ट्रेन लगभग एक माह तक प्रभावित रहने वाली है। अगर इन दिनों में अगर अपने टिकट बुक करवा रखी है तो उसको बदलने की जरूरत है, क्योंकि कोटा से होकर ट्रेन नहीं जाएगी। इसके लिए रेलवे विभाग ने पहले ही यात्रियों को सूचित कर दिया है, ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो।

रेलवे विभाग ने जिन ट्रेनों को रद किया है, उनकी भी लिस्ट जारी कर दी है और जिन ट्रेनों को दूसरे रुट से डायवर्ट किया है, उनकी भी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी है। ऐसे में यात्री घर से निकलने से पहले ट्रेनों के शेड्यूल को देख ले। इसके चलते भोपाल से कोटा होकर राजस्थान की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त एवं डायवर्ट किया गया है।

शॉट टर्मिनेट गाड़ियां

ट्रेन संख्या 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस 10. सितंबर से से 04 अक्टूबर तक सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस 09 सितंबर से 03 अक्टूबर तक सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस 10 सितंबर से 04 अक्टूबर तक सोगरिया-कोटा के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। इसके अलावा अन्य ट्रेनों के शेड्यूल को यात्री रेलवे ऐप व वेबसाइट पर देखकर ही यात्रा करे।