Movie prime

एयरपोर्ट के तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर भी लागू होगा ये जरुरी नियम, लिमिट पार करने पर देना होगा मोटा जुर्माना

 

Indian Railway New Rule: हमारे देश में रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लाखों में है। रेलवे के द्वारा विदेश के कोने-कोने से ट्रेन चलाई जाती है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। रेलवे भी समय-समय पर यात्रियों के लिए कई जरूरी नियम लागू करता है जिसे हर यात्री को मानना पड़ता है।

 एयरपोर्ट के तर्ज पर रेलवे एक नया नियम लागू करने वाला है। अब रेलवे स्टेशनों पर भी आपको अपना सामान तौलना होगा। अगर आपका सामान लिमिट से ज्यादा हुआ तो आपको जुर्माना भी देना होगा। तो आईए जानते हैं रेलवे के नए नियम के बारे में विस्तार से...

 इंडियन रेलवे के द्वारा देश के कई बड़े स्टेशनों पर एयरपोर्ट के जैसे ही लगेज स्कैनर और इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर मध्य रेलवे जोन में लागू कर दिया गया है और इसमें लगभग 960 करोड रुपए का खर्च आएगा।

 स्टेशन के एंट्री पॉइंट पर ही आपका सामान का अब वजन किया जाएगा और आपका लगे सीमा तय किया जाएगा। अगर आपका लगेज तय सीमा के अंदर आता है तभी आपको प्लेटफार्म पर जाने की इजाजत मिलेगी और अगर आपका सामान ज्यादा है तो  ज्यादा पैसे देने होंगे।

 रेलवे हद क्लास में मुक्त सामान ले जाने की लिमिट पहले ही निर्धारित करके रखा हुआ है लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो लिमिट क्रॉस कर जाते हैं और ज्यादा सामान लेकर जाते हैं जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए ही रेलवे में नया नियम लागू किया है।

AC प्रथम श्रेणी (First AC) 70 किलोग्राम

AC द्वितीय श्रेणी (2nd AC) 50 किलोग्राम

AC तृतीय श्रेणी/चेयर कार (3rd AC/Chair Car) 40 किलोग्राम

स्लीपर क्लास (Sleeper Class) 40 किलोग्राम

सामान्य श्रेणी (Second Sitting) 35 किलोग्राम

लिमिट से ज्यादा सामान तो क्या करें?

अगर आपका सामान तय मुफ्त सीमा से ज्यादा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे आपको अतिरिक्त सामान बुक करके ले जाने की सुविधा देता है.

पार्सल ऑफिस में बुकिंग

आप स्टेशन पर मौजूद पार्सल कार्यालय में जाकर अपने अतिरिक्त सामान की बुकिंग करा सकते हैं. इसके लिए आपको सामान्य लगेज दर का 1.5 गुना शुल्क देना होगा।

 नियम तोड़ने पर देना होगा 6 गुना जुर्माना 

 अगर आप वालों से जुड़े नियम को तोड़ते हैं तो रेलवे आपसे अच्छे गुना ज्यादा जुर्माना वसूलेगा। जरूरी है कि जब भी आप घर से बाहर निकले तो अपने सामान का वजन देख ले।