Movie prime

Indian Railway: इन ट्रेन यात्रियों की हो गई मौज, रेलवे देगा किराए में 75% छूट 

 

Indian Railway: भारतीय रेलवे विभाग की तरफ से ट्रेन यात्रियों को किराए में 75 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। रेलवे विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला स्पेशल कार्ड प्राप्त कर ट्रेन यात्री किराए में 75% छूट का लाभ उठा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे द्वारा दिव्यांगों को ट्रेन में सफर करने के दौरान 25% से 75% तक किराए में छूट दी जाती है। अगर आप भी दिव्यांग है और ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे का यह स्पेशल कार्ड बनवाकर किराए में 75% तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। 

दिव्यांग रियायत कार्ड बनवाने की प्रक्रिया

अब दिव्यांगजन आसानी से ऑनलाइन माध्यम से रियायत कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज हैं।

जिला चिकित्सा अस्पताल द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाणपत्र (डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट)

रेलवे रियायत प्रमाण पत्र जो कि भोपाल में पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत आने वाले सरकारी अस्पताल से जारी किया गया हो, जिसमें यह उल्लेख हो कि यात्री बिना सहायक (एस्कॉर्ट) के यात्रा करने में असमर्थ है। (इसका प्रारूप भारतीय रेलवे की वेबसाइट https://divyangjanid. indianrail.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है)। आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाणपत्र।

पासपोर्ट साइज फोटो।

अतिरिक्त सहयोगी साथ में कर सकता है यात्रा

यदि दिव्यांग यात्री के साथ एक सहयोगी (एस्कॉर्ट) यात्रा करता है, तो उसे भी सामान्य रियायत मिलती है। जारी किए गए रियायत कार्ड की जानकारी रेलवे के सॉफ़्टवेयर में अपडेट कर दी जाती है, जिससे टिकट बुकिंग के समय कार्ड की फोटो कॉपी प्रस्तुत कर आसानी से छूट का लाभ लिया जा सकता है। यह सुविधा ई-टिकट बुकिंग पर भी उपलब्ध है।

दृष्टिहीन यात्रियों के लिए अलग से बनाया प्रारूप

रेलवे दिव्यांग यात्रियों को किराए में 25% से लेकर 75% तक छूट देता है। दृष्टिहीन, मानसिक रूप से अस्वस्थ, श्रवण एवं वाणी बाधित तथा अस्थि दिव्यांगता वाले यात्रियों के लिए योजना लागू है। पूर्व में इन चारों श्रेणियों के लिए रेलवे रियायत प्रमाण पत्र के लिए एक ही प्रारूप (फॉर्म) का उपयोग होता था। इस साल रेलवे ने दृष्टिहीनता पर प्रारूप बदला है।