मध्यप्रदेश के इस जिले में 5 अगस्त से चलेगी नई मेमू ट्रेन, 3 महीने तक रहेगा ट्रायल रन
MP News: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 5 अगस्त से एक नई अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से शुरू होकर ललितपुर तक चलेगी। रास्ते में यह कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी, जैसे मऊरानीपुर, महोबा, खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़ और अन्य स्टेशन शामिल हैं।
गाड़ी संख्या 01821/01822 को तीन महीने यानी 5 अगस्त से 5 नवंबर तक प्रायोगिक तौर पर चलाया जाएगा। इस ट्रेन में कुल 8 कोच की मेमू रैक लगाई गई है।
यात्रा की शुरुआत रात 8:40 बजे होगी और ट्रेन कई स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह ललितपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ललितपुर से यह ट्रेन सुबह 4:55 बजे चलेगी और दोपहर 2:25 बजे झांसी पहुंचेगी।
स्टेशनों के हिसाब से अलग-अलग समय तय किया गया है, जैसे टीकमगढ़ से सुबह 5:58 बजे रवाना होकर 6:00 बजे, खजुराहो से सुबह 8:30 बजे चलकर 8:45 बजे तक, और महोबा से सुबह 10:00 से 10:15 बजे तक रुकने का समय रखा गया है।यह सेवा यात्रियों की यात्रा को आसान और सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। रेलवे इस ट्रेन के संचालन के प्रभाव और प्रतिक्रिया के आधार पर आगे फैसला लेगा।