Movie prime

गर्मी की छुट्टियों में चलेंगी विशेष ट्रेन, अंबाला रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी

गर्मी की छुट्टियों में चलेंगी विशेष ट्रेन, अंबाला रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी
 

अभी गर्मी की छुट्टियां होने वाली हैं, इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। रेलवे गर्मी की छुट्टियों में होने वाली भीड़ का लाभ उठाने के लिए विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों का संचालन कटरा से वाराणसी, चंडीगढ़ से वाराणसी और धनबाद से चंडीगढ़, नई दिल्ली से कटरा, वाराणसी से बठिंडा और चंडीगढ़ से लखनऊ के बीच किया जाएगा। यह सभी ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी। 


इन ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए अंबाला मंडल के वरिष्ठ वा​णिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि 
गर्मी की छुट्टियों के लिए विशेष योजना बनाई है। रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन की रुपरेखा तैयार की है। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी और संचालन की तारीख के हिसाब से साफ्टवेयर अपडेट कर दिया है। इससे समय रहते यात्री इन ट्रेनों में अपनी सीट आर​क्षित करवा सकें। 


20 अप्रैल से कटरा-वाराणसी ट्रेन
ट्रेन संख्या 04604 20 अप्रैल से 6 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन रविवार शाम 6 बजकर 15 मिनट पर कटरा से चलेगी और अगले दिन शाम को सात बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 04603 बनकर वाराणसी से 22 अप्रैल को सुबह पांच बजे चलेगी और अगले दिन सुबह छह बजे कटरा पहुंच जाएगी यह ट्रेन 8 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन कटरा से जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर, लु​धियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़ स्टेशनों से होती हुई वाराणसी पहुंचेगी। 


20 अप्रैल से चंडीगढ़-वाराणसी
20 अप्रैल से 6 जुलाई तक ट्रेन नंबर 04205 प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चंडीगढ़ से चलेगी। रात को एक बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन वाराणसी पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक हर ​शनिवार को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से चलकर अंबाला, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ व प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।

 
27 जून तक धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
15 अप्रैल से धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 03311 शुरू हो चुकी है। यह ट्रेन 27 जून तक चलेगी। प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार रात को 11 बजकर 50​ मिनट पर यह ट्रेन धनबाद से चलेगी। तीसरे दिन सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर यह ट्रेन चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। वापसी में वीरवार और रविवार को यह ट्रेन चंडीगढ़ से सुबह 6 बजे निकलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद पहुंच जाएगी। यह ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया जंक्शन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी कैंट, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुक कर चलेगी। 


दूसरी धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 28 जून तक
दूसरी धनबाद-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12 अप्रैल से शुरू हो चुकी है जो 28 जून तक चलेगी। हर शनिवार को यह स्पेशल ट्रेन धनबाद जंक्शन से रात 11 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन चंडीगढ़ से सुबह 6 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजे धनबाद जंक्शन पर पहुंच जाएगी।