Movie prime

तत्काल टिकट पर आम यात्रियों को राहत, OTP से होगी बुकिंग

 

Railway Ticket Rules: भारतीय रेलवे के नए नियम आज से यानी 16 जुलाई 2025 से लागू हो गए हैं। अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी है। यानी आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद ही टिकट कन्फर्म होगी।

इस बदलाव का उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और फर्जीवाड़ा रोकना है। पहले देखा गया था कि जैसे ही तत्काल बुकिंग खुलती थी, कुछ एजेंट या दलाल सॉफ्टवेयर के जरिए सेकंडों में टिकट बुक कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाते थे।

नई व्यवस्था के तहत AC और नॉन-AC तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी।

Railways

रेलवे काउंटर से टिकट लेने वालों को भी अब आधार नंबर देना होगा और OTP वेरिफिकेशन करना होगा। यानी आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो तत्काल टिकट बुक करना संभव नहीं होगा। क्योंकि बिना OTP के टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं दी गई है।

IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करना भी अब जरूरी हो गया है। इसके लिए वेबसाइट या ऐप पर जाकर "My Profile" सेक्शन में आधार नंबर जोड़ा जा सकता है।

ये नियम सिर्फ तत्काल टिकटों पर लागू होंगे। सामान्य या वेटिंग टिकट के लिए आधार अनिवार्य नहीं है।

अगर OTP न आए या कोई तकनीकी परेशानी हो, तो यात्री IRCTC की हेल्पलाइन 139 या UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क कर सकते हैं।

एजेंट को भी OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा, लेकिन केवल पहले 30 मिनट के बाद ही टिकट बुक कर पाएंगे।

ये नियम पूरे देश में सभी रेलवे जोन पर लागू हो गए हैं।