Special Train Update: रतलाम के ट्रेन यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, अब सितंबर तक चलेंगी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
Ratlam Railway Mandal: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है। रेलवे ने वर्तमान में चल रही 3 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसमें 09043 बांद्रा टर्मिनस-बढ़नी स्पेशल को 28 सितंबर तक, 09044 बढ़नी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को 29 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार 09195 वडोदरा-मऊ स्पेशल को 29 सितंबर और 09196 मऊ- वडोदरा स्पेशल का 30 सितंबर तक विस्तार किया है। 09343 डॉ. आंबेडकर नगर- पटना स्पेशल 25 सितंबर तक और 09344 पटना- डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल 26 सितंबर तक चलेगी। इसके अलावा ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव नहीं किया गया है।
तेज एक्सप्रेस अब दाहोद में भी 2 मिनट रुकेगी
यात्रियों की मांग पर पश्चिम रेलवे ने 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस को दाहोद स्टेशन पर रोकना शुरू कर दिया है। यहां प्रायोगिक तौर पर 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है। इसके अनुसार 12953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी तेजस एक्सप्रेस रात 11.38 बजे और 12954 हजरत निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस रात 2.31 बजे दाहोद पहुंचेगी।