Movie prime

Ratlam Railway Mandal: रक्षाबंधन पर रतलाम को मिली बड़ी सौगात, रेलवे विभाग चलाएगा स्पेशल ट्रेन

 

 Special Train Update: रतलाम की ट्रेन यात्रियों को रेलवे विभाग में रक्षाबंधन के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग ने रक्षाबंधन के त्योंहार पर ट्रेनों में यात्रियों के बढ़ती भीड़ के चलते रतलाम रेल मंडल से होते हुए अजमेर-वलसाड के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन रतलाम रेल मंडल के 2 स्टेशनों रतलाम और नागदा रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी। यह ट्रेन रतलाम रेलवे मंडल के दो स्टेशनों पर होते हुए अजमेर और वलसाड के बीच दोनों और एक-एक फेरा लगाएगी।

इस प्रकार रहेगी अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी

रतलाम रेलवे मंडल से होकर गुजरने वाली अजमेर-वलसाड स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त को अजमेर से चलेगी। यह जानकारी रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने दी है। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को अजमेर से गाड़ी संख्या 09611 अजमेर वलसाड स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी।सोमवार को यह ट्रेन अजमेर से दोपहर 1:00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा रेलवे स्टेशन पर रात्रि 11:13 पर पहुंचेगी और रतलाम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रात्रि 12:05 पर पहुंचेगी।  इसके बाद दाहोद होते हुए मंगलवार को सुबह 08.30 पर वलसाड पहुंचेगी।

वहीं वलसाड से गाड़ी संख्या 09612 12 अगस्त मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद रेलवे स्टेशन पर शाम को 6:53 पर और रतलाम रेलवे स्टेशन पर रात 8:30 पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन नागदा होते हुए बुधवार को सुबह 09.55 पर अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, नागदा, रतलाम, दाहोद, भरूच, गोधरा, वडोदरा,
सूरत एवं नवसारी रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी और थर्ड एसी के साथ यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी कोच भी रखे गए हैं।