Movie prime

Ratlam Railway Mandal: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रतलाम रेलवे मंडल से चलने वाली इन चार ट्रेनों को विभाग ने किया निरस्त 

 

Ratlam Railway Mandal: रेलवे विभाग ने रतलाम रेलवे मंडल से चलने वाली चार ट्रेनें निरस्त करने की सूचना जारी की है। रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मंडल से होकर चलने वाली चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है।

सभी निरस्त ट्रेनों वैष्णो देवी रुट की हैं। दरअसल, उत्तर रेलवे जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में ट्रैफिक सस्पेंड कर दिया गया है। इस कारण रेलवे ने ट्रेनों का संचालन रोका है।

निरस्त की गई ट्रेनों में 30 अगस्त को चलने वाली 12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, 12920 गांधीधाम श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस, 12921 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस और 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बांद्रा टर्मिनस शामिल है।

फेस्टिवल सीजन में चलेगी वडोदरा-कोलकाता-वडोदर साप्ताहिक स्पेशल 

भारतीय रेलवे विभाग दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा को देखते हुए वडोदरा-कोलकाता-वडोदर के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने जा रहा है। शुक्रवार को रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

इसके अनुसार 03110 वडोदरा-कोलकाता स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को वडोदरा से शाम 4.45 बजे चलेगी। रात 8.30 बजे रतलाम होकर यह ट्रेन शनिवार को सुबह 4.05 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

वापसी में 03109 कोलकाता-वडोदरा स्पेशल 30 सितंबर से 25 नवंबर तक हर मंगलवार को कोलकाता से सुबह 8 बजे रवाना होगी। रतलाम में बुधवार दोपहर 2.55 बजे होकर रात 7.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इसमें एसी-3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।