Movie prime

रेलवे ने 26 ट्रेनों को अचानक किया निरस्त, गर्मी में यात्रियों के छुड़ाए पसीने

रेलवे ने 26 ट्रेनों को अचानक किया निरस्त, गर्मी में यात्रियों के छुड़ाए पसीने
 

train cancel list:भीषण गर्मी में जैसे तैसे कंफर्म टिकट का जुगाड़ किया था, लेकिन रेलवे ने भोपाल मंडल ने अचानक ही 26 ट्रेनों को निरस्त कर दिया। इससे हजारों परिवारों की गर्मियों की छुट्टी का प्रोग्राम बिगड़ गया है। यात्री अब कंफर्म टिकट कैंसिल करवाने के बाद रिफंड तो ले रहे हैं, लेकिन उन्हें दूसरी ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। इसके मुकाबले भोपाल रेल मंडल पर लाखों रुपए का रिफंड करने का बेवजह का बोझ आ गया है। भोपाल रेल मंडल ने स्पष्ट किया है कि कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के लिए स्पेशल ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने की तैयारी है। जल्द ही इनका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने एक दिन पहले गोरखपुर मंडल में तीसरी रेलवे लाइन के कमीशनिंग के लिए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। अधिकांश ट्रेन भोपाल से गोरखपुर के रास्ते चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनें हैं। इनमें गर्मियों की छुट्टी का प्रोग्राम करने वाले परिवारों ने कंफर्म सीट बुक करवाए थे।

गाड़ी संख्या 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस: 2 मई को रद्द ।

गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस: 19 अप्रेल एवं 3 मई को रद्द ।

गाड़ी संख्या 12511 गोरखपुर-कोचुवेली एक्सप्रेस: 27 अप्रेल, 1, 2 एवं 4 मई को रद्द।

गाड़ी संख्या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस: 30 अप्रेल, 4, 6 एवं 7 मई को रद्द।

गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस: 30 अप्रेल को रद्द।

गाड़ी संख्या 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस: 1 मई को रद्द।

गाड़ी संख्या 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रेल को रद्द।

गाड़ी संख्या 12592 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस: 28 अप्रेल को रद्द।

गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज ट. एक्सप्रेस: 22 और 29 अप्रेल 2025 को रद्द ।

गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस: 23 एवं 30 अप्रेल को रद्द।

गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 3 मई तक प्रतिदिन रद्द ।

गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस: 27 अप्रेल से 3 मई तक प्रतिदिन रद्द ।

गाड़ी संख्या 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस: 22 और 29 अप्रेल 2025 को रद्द ।

गाड़ी संख्या 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस: 24 अप्रेल और 1 मई को रद्द ।

गाड़ी संख्या 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस: 24 अप्रेल और 1 मई 2025 को रद्द।

गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस: 26 अप्रेल और 3 मई को रद्द ।

गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस: 24 अप्रेल और 1 मई को रद्द।

गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस: 27 अप्रेल और 4 मई को रद्द ।

गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस: 18, 19, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 29 अप्रेल और 1, 2, 4 मई को रद्द।

गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस: 18, 19, 20, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 अप्रेल व 2,3,5 मई को रद्द।

गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बांद्रा ट. एक्सप्रेस: 23 और 30 अप्रेल को रद्द।

गाड़ी संख्या 15068 बांद्रा ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस: 18, 25 अप्रेल और 2 मई को रद्द ।

गाड़ी संख्या 20103 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस: 19 अप्रेल से 2 मई तक रद्द।

गाड़ी संख्या 20104 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर एक्सप्रेस: 20 अप्रेल से 3 मई 2025 तक प्रतिदिन रद्द।

गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस: 28 अप्रेल को रद्द।

गाड़ी संख्या 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस: 30 अप्रेल को रद्द रहेगी