Movie prime

Special Train : रेलवे ने दुर्गापुरा से सवाईमाधोपुर के बीच चलाई स्पेशल स्पेशल मेला ट्रेन

रेलवे अधिकारियों के अनुसार सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा मेला स्पेशल ट्रेन 26 से 29 अगस्त तक (4 ट्रिप) चलेगी
 
 

त्योहारी सीजन में रेलवे द्वारा राजस्थान में लगातार स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। जहां पर स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इसी कड़ी में रेलवे ने गणेश चतुर्थी मेले के चलते दुर्गापुरा से सवाईमाधोपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सवाईमाधोपुर-दुर्गापुरा मेला स्पेशल ट्रेन 26 से 29 अगस्त तक (4 ट्रिप) चलेगी। 

ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल 

यह ट्रेन सवाईमाधोपुर से रात 9:35 बजे रवाना होकर रात 12:20 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी। ऐसे ही दुर्गापुरा-सवाईमाधोपुर मेला स्पेशल ट्रेन 27 से 30 अगस्त तक (4 ट्रिप) दुर्गापुरा से रात 1:20 बजे रवाना होकर 3:45 बजे सवाईमाधोपुर पहुंचेगी। आवाजाही के दौरान चौथ का बरवाड़ा, ईसरदा, वनस्थली निवाई व सांगानेर स्टेशन पर ठहराव करेगी।

उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने लिया जायजा 

उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ ने अजमेर से आबूरोड खंड पर विंडों ट्रेलिंग निरीक्षण किया। अजमेर मंडल के मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान के अनुसार अजमेर मंडल के दो दिवसीय दौरे के तहत महाप्रबंधक अमिताभ ने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के साथ जवाई बांध स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर डीआरएम राजू भूतड़ा ने महाप्रबंधक को इस रेलखंड से संबंधित गतिविधियों से अवगत करवाया। महाप्रबंधक ने आबूरोड में प्रस्तावित टीटीई रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया तथा उपस्थित शाखा अधिकारियों के साथ स्टेशन से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।