Special Train Update: ट्रेन यात्रियों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, दीपावली और छठ को लेकर शुरू की चार स्पेशल ट्रेन, देखिए रूट
Special Train On Festival: छत्तीसगढ़ में दूसरे प्रांत से आने वाले लोगों और त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के लिए अलग-अलग चार स्पेशल ट्रेन शुरू करने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेन दुर्ग रायपुर सहित अन्य बड़े शहरों को जोड़ते हुए चलेंगीं। इससे लोगों को रिजर्वेशन में बड़ी वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा पर छत्तीसगढ़ से 4 स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी हैं। हैं। शुरू की गई ट्रेनों में दुर्ग-सुलतानपुर, चलपिल्ली-रक्सौल, गोंदिया पटना और दुर्ग-पटना शामिल हैं।
रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म बर्थ और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिल सकेगी। इससे छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार, दिल्ली और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्य से आना जाना करने वाले यात्रियों का सफर आसान होगा। इससे पहले भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर जोन से त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 4 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। ये ट्रेनें 30 फेरों में चलेंगी। यानी छत्तीसगढ़ से कुल 8 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सबसे ज्यादा 39 ट्रेनें चलाई जाएंगी।
चार पूजा स्पेशल ट्रेनें लगाएंगी 30 फेरे
दुर्ग-सुलतानपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 08763 दुर्ग-सुलतानपुर 13 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार दुर्ग से चलेगी। 08764 सुलतानपुर-दुर्ग स्पेशल 14 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक हर रविवार सुलतानपुर से रवाना होगी। इसमें 3 एसएलआर, 4 स्लीपर, 8 एसी थर्ड, 1 एसी टू. 02 एसी टू कम थर्ड और 2 अन्य कुल 20 कोच होंगे। मौजूदा ट्रेन सेवा 29 सितंबर से 2 दिसंबर 2025 तक शुरू की गई है। ट्रेन नंबर 07051 चर्लापल्ली-रक्सौल स्पेशल 4 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर शनिवार चलेगी। ट्रेन 07052 रक्सौल-चर्लापल्ली स्पेशल 7 अक्टूबर से 2 नवंबर तक हर मंगलवार चलेगी।
दुर्ग हजरत निजामुद्दीन के बीच 8 फेरे
ट्रेन नंबर 08760 दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी। दुर्ग से सुबह 10.45 बजे रखाना होगी। अगले दिन सुबह 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, झांसी, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन और पलवल स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिनमें एसी, स्लीपर और जनरल डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 08761 हजरत निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को रवाना होगी। ट्रेन 08261 बिलासपुर से 9 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार को चलेगी। ट्रेन 08262 यलहंका से 10 सितंबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को रवाना होगी। जो बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोदिया स्टेशनों पर उक्त ट्रेने रुकेगी।
इन यात्रियों को मिलेगा लाभ
रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों के संचालन से दुर्ग, रायपुर, गोंदिया सहित आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी सुविधा उपलब्ध होगी। दिवाली पर घर लौटने वालों की संख्या में हर साल इजाफा होता है। जिससे नियमित ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। ऐसे में यह विशेष व्यवस्था यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।