Railway : रेलवे यात्रियों को दी राहत, जबलपुर से आनंद विहार तक चलाई पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे विभाग द्वारा त्योहारी सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी बीच में रेलवे विभाग ने प्रयागराज के रास्ते जबलपुर से आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलाने की सूचना जारी की है। इस सूचना के तहत ट्रेन संख्या 01707/01708 जबलपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन 29 सितंबर से शुरू होगी और तीन नवंबर तक इसका संचालन होगा। इस दौरान दीपावली छठ पूजा व दुर्गा पूजा करने के लिए घर जाने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
ट्रेन का यह रहेगा शेड्यूल
जबलपुर से प्रत्येक सोमवार को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान कर, मंगलवार को दोपहर 12:25 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। प्रयागराज में इसका ठहराव रात 11:20-11:25 बजे होगा। वापसी में, आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार को दोपहर 1:45 बजे रवाना होकर, बुधवार को सुबह 9:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। प्रयागराज में रात 1:30-1:35 बजे रुकेगी। यह ट्रेन कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर भी ठहराव करेगी।
ट्रेन में 24 कोच होंगे, जिनमें विभिन्न श्रेणियों के कोच शामिल हैं। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यात्री समय-सारणी की जानकारी के लिए हेल्पलाइन 139, रेल मदद मोबाइल एप या वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। यह पहल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।