Movie prime

Indian Railway: रेलवे यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, गर्मी के मौसम में चलेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल 

रेलवे यात्रियों को मिली बड़ी सौगात, गर्मी के मौसम में चलेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल 
 

Special Train Update: देश में गर्मी का मौसम शुरू होती रेलवे विभाग ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। रेलवे विभाग ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में लोगों की बढ़ने वाली भीड़ की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया है। 

इस रूट पर चलाई जाएंगे 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन 

रेलवे विभाग गर्मी के मौसम में
पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन (special train) चलाने की तैयारी कर रहा है। यह समर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार, दिल्ली, मुजफ्फरनगर और अन्य रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

इसके अलावा रेलवे भी गर्मी की छुट्टियों में होने वाली लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर अपने राजस्व में इजाफा करेगी। 
वाराणसी में होगा सभी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव इन पांच समर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव दोनों तरफ वाराणसी जंक्शन पर होगा। ऐसे में यहां से यात्रा शुरू करने वाले लोगों के लिए तो यह और भी बड़ी सुविधा होगी। 

इस प्रकार रहेगी स्पेशल ट्रेनों (special train) की समय सारणी

रेलवे विभाग द्वारा समर सीजन में शुरू की गई पांच स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी की बात करें तो
आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन नंबर 04098 22 अप्रैल से 11 जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम 4 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी से गुजरेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक बुधवार व शनिवार को एक बजकर 25 मिनट पर वाराणसी जंक्शन से चलेगी। 

वहीं चंडीगढ़-पटना स्पेशल ट्रेन नंबर 04504 25 अप्रैल से 30 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को 5 बजकर 15 मिनट पर वाराणसी जंक्शन से गुजरेगी। वापसी में यह ट्रेन 26 अप्रैल से 31 मई तक हर शनिवार को देर रात वाराणसी के रास्ते रवाना होगी। ऐसे ही दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन नंबर 04012 23 अप्रैल से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी। 

यहां से दरभंगा के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन 24 अप्रैल से 13 मई तक हर वीरवार और रविवार सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर वाराणसी जंक्शन के रास्ते गुजरेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल ट्रेन नंबर 04094 25 अप्रैल से 11 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम को तीन बजे वाराणसी जंक्शन से होकर गुजरेगी। 

वापसी में यह गाड़ी 27 अप्रैल से 13 मई तक हर रविवार को देर रात वाराणसी जंक्शन पर आएगी। इसी प्रकार योगनगरी ऋषिकेश-मुजफ्फरनगर स्पेशल ट्रेन नंबर 04302 23 अप्रैल् से 16 जुलाई तक हर बुधवार को सुबह 5 बजकर 15 वाराणसी जंक्शन से होकर मुजफ्फरनगर के लिए रवाना होगी। 

वापसी में यह गाड़ी स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 16 जुलाई तक हर बुधवार को रात 10 बजकर 50 मिनट पर वाराणसी जंक्शन पर पहुंच जाएगी। इसके बाद यह ट्रेन ऋषिकेश के लिए रवाना होगी।