Pooja Special Train : एमपी के यात्रियों को त्योहारी सीजन पर रेलवे ने दिया गिफ्ट, तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी
त्योहारी सीजन पर रेलवे द्वारा एमपी के यात्रियों की तीन जोड़ी स्पेशल पूजा एक्सप्रेस के नाम पर गिफ्ट दिया है। जहां पर एमपी के यात्रियों का दूसरे जिलों के साथ अन्य राज्यों तक का सफर सुहाना होने वाला है। इसके लिए इटारसी रेलवे द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की सुविधा हेतु एवं उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी।
इन ट्रेनों का होगा स्पेशल संचालन
रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन संख्या 05561 रक्सौल-वटवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को 11.20 बजे रक्सौल स्टेशन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 20 बजे वटवा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 0556-वटवा-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात्रि 23.30 बजे वटवा स्टेशन से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सायं 16 बजे रक्सौल स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 03213 दानापुर-हडपस स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रात 21 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन भोर में 04.15 बजे हडपसर पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 03214 हडपसर-दानापुर स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को हडपसर से सुबह 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 19.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05325 गोमती नगर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 1 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मध्यरात्रि 00.15 बजे गोमती नगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 05.50 बज लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05326 एलटीटी-गोमती नगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 02 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सुबह 07.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10.45 बजे गोमती नगर पहुंचेगी।