Special Train Update: रेलवे विभाग ने पर्व-त्योहारों हेतु यात्रियों को दी बड़ी सौगात, पुरी-उधना के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
Indian Railway: रेलवे विभाग में पर्व-त्योहारों का सीजन देखते हुए ट्रेन यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। त्योहारों के मौसम में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुरी-उधना-पुरी के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह साप्ताहिक ट्रेन 10 फेरों के लिए चलाई जाएगी।
08471 पुरी-उधना पूजा स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार को 22 सितंबर से 24 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे पुरी से रवाना होकर खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, ढेंकनाल, अंगुल, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, अकोला, भुसावल, जलगांव, अमलनेर, नंदुरबार, व्यारा और चलथान होते हुए दूसरे दिन दोपहर 2 बजे उधना पहुंचेगी। वहीं 08472 उधना-पुरी पूजा स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार को 23 सितंबर से 25 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह शाम 5 बजे रवाना होकर चलथान, व्यारा, नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, अकोला, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, संबलपुर, भुवनेश्वर र और और खुर्दा खुद रोड होते हुए दूर दूसरे दिन रात 10.45 बजे पुरी पहुंचेगी।
स्पेशल ट्रेन 2 महीने में लगाएगी 10 फेरे
रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए शुरू की गई पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन लगभग 2 महीने (22 सितंबर से 24 अक्टूबर तक) में कुल 10 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन के शुरू होने से सबसे अधिक लाभ रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, दुर्ग और बिलासपुर की यात्रियों को मिलेगा।
पुरी-उधना स्पेशल ट्रेन रायपुर, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर सहित कई रेलवे स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को सफर के दौरान भीड़ से भी राहत मिलेगी।