यात्रीगण कृपया ध्यान दें: यूपी से गुजरने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने एक महीने के लिए किया रद्द, देखें लिस्ट
Indian Railway cancel train list: भारी बारिश और लैंड स्लाइड के वजह से जम्मू और कश्मीर जाने वाली रेल मार्ग को पूरी तरह से बंद किया गया है। इसी बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है और बाड़मेर से मेरठ होकर जम्मू तवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को 2 सितंबर से 30 सितंबर तक रेलवे ने रद्द कर दिया है।
अब बता दे की दो दिन चलने वाली सूबेदारगंज वाया मेरठ जम्मू तवी और कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन उधमपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को भी 30 सितंबर तक रद्द किया गया है। यह ट्रेन लंबे समय से रद्द चल रही है जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शालीमार एक्सप्रेस रद्द होने से जम्मू और कश्मीर गए सैलानियों को बेहद परेशानी झेलना पड़ रहा है। ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को आने-जाने के लिए अब फ्लाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। किसी भी चीज फ्लाइट का किराया भी बढ़ चुका है जिसकी वजह से लोगों को और ज्यादा परेशानी हो रही है।
अगर आपको जम्मू कश्मीर का यात्रा करना है तो आपको एक बार कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लेनी चाहिए क्योंकि बाद में आपकी परेशानियां काफी ज्यादा बढ़ सकती है। रेलवे ने रेल यात्रियों से अपील किया है कि कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट पूरी तरह से चेक कर लीजिए।
बारामूला में गुरु हरगोविंद सिंह साहिब के पांच गुरुद्वारों में मत्था टेका। जगजीत ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस से थर्ड एसी का रिजर्वेशन था। लेकिन ट्रेन निरस्त होने से हवाई जहाज का टिकट बुक कराना पड़ा। ट्रेन और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से हवाई जहाज के किराए में कंपनियों ने बेतहाशा वृद्धि कर दी है। श्रीनगर से दिल्ली का एक टिकट 17 हजार रुपये का पड़ा।