Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! फिर से शुरू हो गया है निलंबित 122 ट्रेनों का संचालन
Indian Railway: रेलवे विभाग की ओर से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी गई है। इंडियन रेलवे ने आज से निलंबित की गई 122 ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। पाठकों को बता दे कि उत्तर पूर्व परिमंडल के रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) प्रणजीव सक्सेना ने निलंबित ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने हेतु हरी झंडी दे दी है। सीआरएस से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार को शाम 06:40 बजे से निलंबित ट्रेनों का गोरखपुर जंक्शन पर संचालन प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही गोरखपुर जंक्शन की यार्ड रिमाडलिंग का काम भी पूरा हो गया है।
निलंबित 122 ट्रेनों का संचालन हुआ शुरू
रेलवे विभाग ने आज तीन मई से विभिन्न तिथियों में निलंबित 122 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। पाठकों को बता दें कि इन ट्रेनों का संचालन पिछले महीने 12 अप्रैल से विभिन्न तिथियां में रेलवे विभाग ने निलंबित कर दिया था। गोरखपुर से पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और हैदराबाद के साथ लखनऊ, नरकटियागंज, छपरा, बनारस और प्रयागराज की यात्रा करने वाली यात्रियों को आप सफर में आसानी होगी।
रेलवे विभाग ने किया इंटरलॉकिंग का निरीक्षण
रेलवे विभाग ने पिछले महीने इंटरलॉकिंग के काम के चलते 122 ट्रेनों का संचालन निलंबित कर दिया था। जिन्हें शनिवार को फिर से संचालित कर दिया गया है। इन ट्रेनों के संचालन से पहले रेलवे विभाग की तरफ से रेल संरक्षा आयुक्त ने 3.5 किमी लंबी गोरखपुर जंक्शन- गोरखपुर कैंट 25,000 वोल्ट एसी क्षमता वाली विद्युतीकृत थर्ड रेल लाइन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम और नान इंटरलाकिंग के बाद जंक्शन यार्ड का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, सिगनलिंग, बैलास्ट, बैटरी रूम, रिले रूम एवं अन्य संरक्षा कार्याे का भी निरीक्षण किया। रेलवे विभाग द्वारा इन ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू करने के बाद आप जाकर ट्रेन यात्रियों ने राहत की सांस ली है।